/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/637d4e81-19fc-49ca-bc2f-c7150f4228cb-2025-09-29-16-35-24.jpeg)
कार्यशाला में बोलते जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर विधानसभा क्षेत्र के नया गंज मंडल में आयोजित आत्मनिर्भर भारत अभियान की कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन रस्तोगी रहे। उन्होंने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने का मिशन बताया।
कहा कि आप सभी जानते हैं देश की बढ़ती ताकत और बढ़ती अर्थव्यवस्था को देख विश्व में भारत का सम्मान बढ़ता चला जा रहा है और भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने के लिए हम सबको संकल्प के साथ काम करना होगा, "स्वदेशी अपनाओ विदेशी छोडो" नारे को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लाना होगा, आप सभी जानते हैं विदेशी उत्पादों से विदेशी कंपनियों को लाभ होता है और स्वदेशी कंपनिया के उत्पादों को इस्तेमाल करने से हमारे देश को लाभ होता है।।
देश अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हम सभी को स्वदेशी अपनाना होगा और ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी चीज खरीदनी होगी, कई उत्पाद ऐसे हैं जिसमें अगर हम पूर्णतया स्वदेशी कंपनिया ना ढूंढ पाए तो भी हमारे पास विकल्प खुला हुआ है। हम लोगों को उन कंपनियों के समान और वस्तुएं खरीदनी चाहिए, जोकि मेक इन इंडिया हो, अर्थात भले ही वह अंतरराष्ट्रीय कंपनी हो या फिर विदेशी कंपनी हो, अगर वह हमारे देश में ही वस्तुओं का प्रोडक्शन कर रही है और जिसमें हमारे आपने भाइयों की मेहनत और पसीने हो, तो हम उसे उत्पाद को भी खरीद सकते हैं क्योंकि उसे उत्पादन से भी हमारे ही देश के लोगों का रोजगार चल रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ कर जा चुका है, चाहे वोकल फॉर लोकल हो या फिर वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट, और मेक इन इंडिया से तो हम सभी परिचित है। कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष राजू सुमन, मनु दक्ष सक्सेना, कमल तुरैहा, बिना अग्रवाल, पवन कश्यप, रंजीत कटारिया, सार्थक वार्ष्णेय, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अजय चंद्र, रविंद्र शर्मा, रईस अहमद अंसारी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर में अखिल भारतीय लोधी-राजपूत कल्याण महासभा का गठन, कई दिग्गज नेता रामपुर में जुटे