Advertisment

Rampur News: पार्लियामेंट में सांसद ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा

सांसद मोहिबुल्लाह नदवी  स्पीकर को पार्लियामेंट को बताया कि जिले रामपुर में बताया में कई लोगों की मौतें इस वजह से हुई है कि उनकी दुकानों को तोड़ा गया जोकि 50-50 साल पुरानी थी। उनके नक्शे भी उनके पास थे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

संसद में दुकानें तोड़े जाने का मुद्दा उठाते सांसद मोहिब्बल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी  स्पीकर को पार्लियामेंट को बताया कि जिले रामपुर में बताया में कई लोगों की मौतें इस वजह से हुई है कि उनकी दुकानों को तोड़ा गया जोकि 50-50 साल पुरानी थी। उनके नक्शे भी उनके पास थे।

 नगर पालिका रामपुर द्वारा रामपुर शहर में नरपत नगर में और इसी तरह पूरे देश में अतिक्रमण के नाम पर खास तौर पर मुसलमान की दुकानों इबादतगाहो को मस्जिदों मदरसो को तोड़ा जा रहा है। यह बहुत ही शर्मनाक है। मैं आपसे अपील करता हूं कि इस तरह की कार्रवाइयां को रोका जाए। सरकार का काम रोजगार देना है। न कि रोजगार को उजाडना है। अगर सड़क चौड़ी करनी है। तो पहले दुकानदारों को बसाया जाए। अगर उन्हें बसाया नहीं गया तो उनके बच्चे भूखे मरने लगेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी महबूब अली पाशा एडवोकेट ने दी।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: बैंक ऑफ बड़ौदा मे तैनात कर्मचारी पर उपभोगताओं से साथ अभद्र व्यवहार का आरोप

Rampur News: काशीपुर मार्ग पर लहसुन व मिर्च बाजार लगने से लगता है जाम, राहगीर परेशान, शिकायत

Rampur News: कच्छा बनियानधारी गैंग से निपटने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बनाई रणनीति गांव-गांव मीटिंग कर ग्रामीणों को किया जागरूक

Advertisment

Rampur News: पंद्रह दिन में पदाधिकारी करें बूथ कमेटी का गठनः प्रमोद निरंकारी

Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने सोनपापड़ी, बेसन समेत लिए 8 नमूने

Advertisment
Advertisment