/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/123-2025-07-30-23-00-45.jpeg)
मसवासी में काशीपुर मार्ग पर बुधवार को लगे जाम में फंसे वाहन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर में मुख्य मार्ग पर बुधवार व रविवार को लगने वाली लहसुन व मिर्च की बाजार से उत्पन्न हो रहे जाम की समस्याओं को लेकर नगर के लोग परेशान है कयी बार इसकी शिकायत नगर पंचायत के अधीशासी अधिकारी से की गई लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नही हुआ।
व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने भी पूर्व अधिशासी अधिकारी विजय आनंद को भी लगने वाले जाम की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया था लेकिन जाम की स्थित से नगर वासियो को निजात नही मिली व्यापार मंडल ने जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकालने की मांग की थी । बुधवार को फिर लहसुन और मिर्च की मंडी से सड़क जाम से फस गई और राजियो को दुश्वारियां का सामना करना पड़ा इमरजेंसी के दो रोगी भी जाम में काफी देर तक फंसे रहे। सड़क पर लगने वाली बाजार से स्कूल के बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत व परेशानी हो रही है। काशीपुर मार्ग पर बाजार लगने से कई कई घंटे जाम की स्थित बन जाती है जिससे स्कूल के बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं वही मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है आम राहगीर व,जनता,व्यापारी व स्कूल के बच्चे सभी इस बाजार के द्वारा उत्पन्न हो रहे जाम से परेशान रहते हैं इसलिए इस समस्या का स्थाई समाधान किये जाने की मांग नागरिको ने जिला अधिकारी से की है। उधर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपिल गुप्ता समेत अन्य व्यापारियों ने जाम की समस्या पर आक्रोश जताते हुए जिलाधिकारी से जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।