Advertisment

Rampur News: काशीपुर मार्ग पर लहसुन व मिर्च बाजार लगने से लगता है जाम, राहगीर परेशान, शिकायत

नगर में मुख्य मार्ग पर बुधवार व रविवार को लगने वाली लहसुन व मिर्च की बाजार से उत्पन्न हो रहे जाम की समस्याओं को लेकर नगर के लोग परेशान हैं कई बार शिकायत अधीशासी अधिकारी से की गई लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मसवासी में काशीपुर मार्ग पर बुधवार को लगे जाम में फंसे वाहन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।  नगर में मुख्य मार्ग पर बुधवार व रविवार को लगने वाली लहसुन व मिर्च की बाजार से उत्पन्न हो रहे जाम की समस्याओं को लेकर नगर के लोग परेशान है कयी बार इसकी शिकायत नगर पंचायत के अधीशासी अधिकारी से की गई लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नही हुआ।

व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने भी पूर्व अधिशासी अधिकारी  विजय आनंद  को भी लगने वाले जाम की समस्या को लेकर एक ज्ञापन दिया था लेकिन  जाम की स्थित से नगर वासियो को निजात नही मिली व्यापार मंडल ने जाम की समस्या का स्थाई समाधान निकालने की मांग की थी । बुधवार को फिर लहसुन और मिर्च की मंडी से सड़क जाम से फस गई और राजियो को दुश्वारियां का सामना करना पड़ा इमरजेंसी के दो रोगी भी जाम में काफी देर तक फंसे रहे। सड़क पर लगने वाली बाजार से स्कूल के बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत व परेशानी हो रही है। काशीपुर मार्ग पर बाजार लगने से कई कई घंटे जाम की स्थित बन जाती है जिससे स्कूल के बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं वही मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है आम राहगीर व,जनता,व्यापारी व स्कूल के बच्चे सभी इस बाजार के द्वारा उत्पन्न हो रहे जाम से परेशान रहते हैं इसलिए इस समस्या का  स्थाई समाधान किये जाने की मांग नागरिको ने जिला अधिकारी से की है। उधर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कपिल गुप्ता समेत अन्य व्यापारियों ने जाम की समस्या पर आक्रोश जताते हुए जिलाधिकारी से जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: कच्छा बनियानधारी गैंग से निपटने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बनाई रणनीति गांव-गांव मीटिंग कर ग्रामीणों को किया जागरूक

Rampur News: तीन साल से प्रेम प्रसंग में फंसी युवती निकाह की जिद पर अड़ी प्रेमी के घर पहुंची तो ईट मारकर किया घायल

Rampur News: पंद्रह दिन में पदाधिकारी करें बूथ कमेटी का गठनः प्रमोद निरंकारी

Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने सोनपापड़ी, बेसन समेत लिए 8 नमूने

Rampur News: दुर्घटनाएं संभावित क्षेत्रों के ब्लैक स्पॉट को कराए सहीः जिलाधिकारी

Rampur News: टांडा के सेंढूवाला गांव में गूल से प्राइवेट मील का अवैध कब्जा ध्वस्त कराया, कई स्थानों पर कब्जा बरकरार

Advertisment
Advertisment
Advertisment