Advertisment

Rampur News: बैंक ऑफ बड़ौदा मे तैनात कर्मचारी पर उपभोगताओं से साथ अभद्र व्यवहार का आरोप

नगर की काशीपुर मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में ऑपरेशन डेस्क पर बैठा कर्मचारी बैंक में आने वाले उपभोगताओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है। इसकी शिकायत नगर के व्यवपार मंडल के पदाधिकारी ने बैंक मैनेजर से की है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर की काशीपुर मार्ग स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा मे ऑपरेशन डेस्क पर बैठा कर्मचारी बैंक मे आने वाले उपभोगताओ के साथ अभद्र व्यवहार करता है इसकी शिकायत नगर के व्यवहार मंडल के पदाधिकारी ने बैंक मैनेजर से की है।

 व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने शाखा प्रबंधक को शिकायती पत्र मे कहा है कि जतिन नाम का एक व्यक्तिगति जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा मे कार्यरत है जिसका व्यवहार बैंक मे आने जाने वाले व्यापारियो एवं आम ग्राहको व बैंक उपभोगताओ के प्रति असहयोगत्मक अभद्र व असम्मानजनक है इससे बैंक की छवि व ओर व्यापारियो एवं आम ग्राहको का विश्वास प्रभावित हो रहा है ऐसे कर्मचारी के खिलाफ उचित कार्रवाई होना अति आवश्यक है। ताकि भविष्य मे बैंक का कोई भी कर्मचारी बैंक मै आने वाले उपभोगताओ से गलत व्यवहार न कर सके। शिकायत करने वालो मे व्यापार मंडल अध्यक्ष कपिल गुप्ता ब्रज नन्दन सागर, पवन कुमार, विनोद पाल, अनिल दिवाकर, पारस गुप्ता जमीर अहमद अंसारी, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: काशीपुर मार्ग पर लहसुन व मिर्च बाजार लगने से लगता है जाम, राहगीर परेशान, शिकायत

Rampur News: कच्छा बनियानधारी गैंग से निपटने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बनाई रणनीति गांव-गांव मीटिंग कर ग्रामीणों को किया जागरूक

Rampur News: कच्छा बनियानधारी गैंग से निपटने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बनाई रणनीति गांव-गांव मीटिंग कर ग्रामीणों को किया जागरूक

Advertisment

Rampur News: पंद्रह दिन में पदाधिकारी करें बूथ कमेटी का गठनः प्रमोद निरंकारी

Rampur News: खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल ने सोनपापड़ी, बेसन समेत लिए 8 नमूने

Advertisment
Advertisment