Advertisment

रामपुर न्यूज: कांग्रेस की बैठक में जिला प्रभारी ने भाजपा को जन विरोधी बताया, बोले- यहां जनता का सम्मान नहीं

कांग्रेस के जिला समन्वयक सगीर सईद खां ने एक बैठक में भाजपा को जन विरोधी पार्टी बताया। कहा कि भाजपा सरकार में जनता का कोई सम्मान नहीं है। जनता ही भाजपा को सबक सिखाएगी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कांग्रेस की बैठकमें बोलते जिला समन्वयक सगीर सईद खां। (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कांग्रेस की बैठक धमोरा के देव गार्डन में हुई जिसमें संगठन सृजन अभियान के ज़िला कोऑर्डिनेटर सगीर सईद खां ने कांग्रेस नेताओं और फ्रंटल अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने संगठन विस्तार में सभी कि भूमिका पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता पूर्व ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता और संचालन महेन्द्र यदुवंशी ने किया।

 जिला कोऑर्डिनेटर सगीर सईद खां ने भाजपा को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि जनता का शासन जनता के लिए होता है, लेकिन भाजपा ने कभी यह प्रयास नहीं किया। जनभावनाओं का सम्मान हो। हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता और आजादी से बोलने की ताकत देता है, लेकिन भाजपा सरकारों ने बोलने की आजादी पर रोक लगा रखी है. कोई भी व्यक्ति या नेता सच बोलना चाहता है तो तुरंत उसपर कार्रवाई कर दी जाती है। यही हाल पिछले कुछ समय से रामपुर में हो रहा है यहां पर भी तानाशाही पूरी तरह हावी हो चुकी है। उन्होंने कहा रामपुर में कांग्रेस मज़बूत हो रही है लोगो का भरोसा आज भी कांग्रेस पर है लेकिन हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओ को आम जनता के बीच जाकर भरोसा जाताना होगा।

पूर्व ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा भाजपा सरकार मे तानाशाही चल रही है आम आदमी कि कोई सुनवाई नहीं है भाजपा नेता और अधिकारी मिलकर जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं। जनता अपनी समस्याओं को लेकर तहसील और थानों के चक्कर लगा लगाकर थक जाती है यह पहली सरकार है जहां जनता की कोई सुनवाई नहीं है 

पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां ने कहा कि संगठन को मज़बूत करना हर कार्यकर्ता का लक्ष्य होना चाहिए कार्यकर्ताओं का सम्मान पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। हम सब मिलकर कांग्रेस को मज़बूत करेंगे। 

बैठक में यह मौजूद रहे

Advertisment

इस मौके पर मिलक ब्लॉक अध्यक्ष जिवेन्द्र गंगवार,युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ अल्वी, पिछड़ा वर्ग ज़िला अध्यक्ष दामोदर सिंह गंगवार,अल्पसंख्यक कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष मकदुम अहमद,ज़िला महासचिव शप्पू अंसारी,ज़िला महासचिव वेदराम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष बाबू फौजी,युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनी कपूर,हसीब खां,रियाज़ अहमद,इक़बाल मंसूरी,कौशल सक्सेना, देवकीनंदन गंगवार, रामगोपाल सैनी, युसूफ अली,रोशन लाल दिवाकर, सुरेश गंगवार, मोहम्मद फाज़िल, अज़ीमुद्दीन,असलम खां, नन्हे खां, ओमप्रकाश दिवाकर, तस्लीम खां, अय्यूब खां, भूरा खां, रामचंद्र सैनी,अकरम अली,नारायण लोधी, जयपाल सिंह गंगवार, सुखवेन्द्र सिंह दिनेश शर्मा, मकसूद अंसारी, आसीब खां,गुलवेज़ खां,शमशाद सलमानी सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

Rampur News: कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर की थी लोकतंत्र की हत्या, जेल में ठूंस दिए थे निर्दोष: हरीश

रामपुर न्यूजः प्राथमिक विद्यालयों की बंदी से शिक्षा के अधिकार पर होगा संकट उत्पन्न, संगठनों में नाराजगी

Advertisment

रामपुर न्यूजः टंकी नंबर 5 और घेर पीपल वाले में हुई चेकिंग, बिजली चोरी में 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

Advertisment
Advertisment