Advertisment

Rampur News: सेकेंड आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट में शाहजहापुर, रोहतक, आगा इलेविन ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट सफलता के साथ जारी है। टूर्नामेंट में शाहजहापुर, सोनीपत, रोहतक, आगा इलेविन ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003077711

हाकी मैच में क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीमें। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट सफलता के साथ जारी है। टूर्नामेंट में शाहजहापुर, सोनीपत, रोहतक, आगा इलेविन ने जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

महात्मा गांधी फिजिकल कालेज स्टेडियम मैदान पर चल रहे। सेकेंड हसन आगा मेमोरियल स्टेट हॉकी टूर्नामेंट के चौथे दिन तीन मैच खेले गए। पहला मैच रामपुर ग्रीन व शाहजहापुर की टीमों के बीच संघर्षपूर्ण मैच खेला गया। रामपुर ग्रीन की ओर से इरफ अली, रेयान सलमान ने गोल किए तो शाहजहापुर की ओर से आशिक, अनुज, रेहान ने किए शाहजहापुर ने 3--2 से जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्यथिति डा अनुप सिंह ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया।

दूसरा मैच सोनीपत रोहतक व बिजनौर के बीच खेला गया। मैच एक तरफा रहा। सोनीपत रोहतक की ओर से रोहित ने तीन सुमित, मनीश, दीपू, नितिन ने एक-एक गोल किए बिजनौर की ओर से एक मात्र गोल रोहित ने किया सोनीपत रोहतक ने 7-1 से जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अतिथि फरहत अली खां हाकी कोच दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया।

तीसरा मैच संघर्षपूर्ण रहा जो आगा इलेविन व हरदोई के बीच खेला गया। आगा इलेविन की ओर से सुमित गोल कर बढत दिलाई जो अन्त तक कायम रही आगा इलेविन ने 1-0 से जीत दर्ज की। इस मैच के मुख्य अतिथि इकबाल अली खां व गुल गुलवेज एडवोकेट ने दोनों टीमों के खिलाडियों से परिचय किया। आज के मैचों की अंपायरिंग मो जावेद, सुनील चो., मुशीर अहमद, तजममुल जैदी, ब्रजेश कुशवाहा मुनीश द्विवेदी ने की। टेक्निकल टेबिल का कार्य इंटरनैशनल हॉकी खिलाडी महेन्द्र बोरा ने देखा। इस अवसर पर ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी जमशेद आगा फैजान आगा ने मुख्य अथिति को बुगे देकर स्वागत किया। नासिर खां ने शानदार मैचों का संचालन किया।

Advertisment

 इस मौके पर वरिष्ठ हॉकी खिलाडी महफूज उर रहमान खां, खालिद खां, इरफ़ान खां इमरान खां मुन्ने खां वकार खां, आसिम खां यासिन मम्मा मुकर्रम शाह खा जुनैद खा वसीम खां, फयाज अली खां, यूसुफ अली खान मौजूद रहे। अन्त में इशरत अली इश्शू मिया व आदिल हसनैन ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया। मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी के अनुसार कल 27 नवम्बर को चारों क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला सुबह 11 बजे मैच शाहजहापुर व रोहतक दूसरा मैच गंगापुर व गाजियाबाद तीसरा मैच गाजीपुर व भिवानी तथा अन्तिम मैच प्रतापगढ के बीच खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: एसआईआर अभियान में रामपुर अग्रसर, टीमवर्क और प्रतिबद्धता से मिल रही उत्कृष्ट उपलब्धियां

Rampur News: दबका के प्रधान ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा, बोले- रालोद के साथ मोदी योगी की देश में लहर

Advertisment

Rampur News: जामा मस्जिद से पान दरीबा तक की सड़क का उद्घाटन, अध्यक्ष ने शहर इमाम से करवाया फीता, बरसे फूल

Rampur News: संविधान दिवस पर प्रस्तावना का पाठ, ग्राम पंचायत मनकरा में हमारा गांव हमारा संविधान सभा का आयोजन

Advertisment
Advertisment