Advertisment

Rampur News: दबका के प्रधान ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा, बोले- रालोद के साथ मोदी योगी की देश में लहर

राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय पर ग्राम प्रधान दबका प्रधान के प्रत्याशी इरफान अली केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी की विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय लोक दल का दामन थामा।

author-image
Akhilesh Sharma
1003077022

रालोद की सदस्यता लेते दबका के प्रधान इरफान अली। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय पर ग्राम प्रधान दबका प्रधान के प्रत्याशी इरफान अली केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी की विचारधारा से प्रभावित होकर राष्ट्रीय लोक दल का दामन थामा।

कहा कि पूरे देश के अंदर जयंत चौधरी मोदी, योगी की लहर चल रही है। इस लहर में विपक्ष पूरी तरह फेल हो चुका है। इरफान अली के साथ मारूफ हुसैन द्वारा भी पार्टी की सदस्यता ली गई। इस मौके पर प्रदेश महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा गठबंधन अपने ग्राम प्रधान बीडीसी मेंबर और जिला पंचायत सदस्य जीता कर आगामी विधानसभा मिशन 2027 को मजबूत करने में जुटा है। प्रदेश महासचिव रोहिलखंड प्रभारी मोहम्मद उस्मान ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे और पूरे देश के अंदर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी संगठन को खड़ा कर रहे हैं और जयंत चौधरी मोदी, योगी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार जन कल्याण योजनाएं निकल रही है। गरीबों तक पहुंचाने का कार्य जनपद रामपुर के राष्ट्रीय लोक दल के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी कर रहे हैं। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष इदरीश अंसारी शकील सैफी मुनाजिर हुसैन महफूज खान फिरोज आलम तराना बेगम आदि लोग रहे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: जामा मस्जिद से पान दरीबा तक की सड़क का उद्घाटन, अध्यक्ष ने शहर इमाम से करवाया फीता, बरसे फूल

Rampur News: संविधान दिवस पर प्रस्तावना का पाठ, ग्राम पंचायत मनकरा में हमारा गांव हमारा संविधान सभा का आयोजन

Advertisment

Rampur News: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंडी की समस्याओं को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: बालश्रम कर रहे चार बच्चों को रेस्क्यू कराके पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Advertisment
Advertisment