Advertisment

Rampur News: जामा मस्जिद से पान दरीबा तक की सड़क का उद्घाटन, अध्यक्ष ने शहर इमाम से करवाया फीता, बरसे फूल

नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने जामा मस्जिद से पान दरिबा तक पड़ने वाली सड़क को आरंभ किया, इस मौके पर शहर इमाम जामा मस्जिद नासिर खान ने फीता काटा।

author-image
Akhilesh Sharma
1003077018

चेयरपर्सन का स्वागत करते शहरवासी।

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने जामा मस्जिद से पान दरिबा तक पड़ने वाली सड़क को आरंभ किया, इस मौके पर शहर इमाम जामा मस्जिद नासिर खान ने फीता काटा। उनके साथ मौलाना फैज़ान खान नायब इमाम जामा मस्जिद, मौलाना एहतेशाम उल्लाह खान, मौलाना मुकारिम उल्लाह खान मौजूद रहे।

IMG-20251126-WA0392
चेयरपर्सन को पत्र सौंपते शहर इमाम मौलाना नासिर खान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून का बाजार नसरुल्लाह खान में व्यापारियों ने फूलों की बारिश से स्वागत किया। समाज सेवी मामून शाह खान को फूल माला पहनाई। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून बाजार नसरुल्लाह खान से जामा मस्जिद तक पैदल गयी। रास्ते में जगह जगह फूलों की बारिश से स्वागत हुआ। टीपू सुल्तान मार्किट, शादाब मार्किट, जामा मस्जिद, यूनियन बैंक, पानदरीबा तक स्वागत हुआ। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर वार्ड 27 सभासद गुड्डू मेहफूज़, सुमित अरोरा, सभासद गुड्डू सरफ़राज़, सभासद शावेज़ अंसारी, अशोक कुमार सैनी, सभासद दिनेश कश्यप, विनोद कश्यप, सभासद खलील अहमद, सभासद शमीम खान, सभासद गुड्डू खान, सभासद शादाब अंसारी, शाहाब खान, सभासद गुड्डू तनवीर, फहीम अंसारी, मोईन अली, सभासद तनवीर खान, सभासद बाबू खान सुर्खे, सभासद आसिफ, सभासद मुन्ने खान आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: संविधान दिवस पर प्रस्तावना का पाठ, ग्राम पंचायत मनकरा में हमारा गांव हमारा संविधान सभा का आयोजन

Rampur News: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंडी की समस्याओं को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: बालश्रम कर रहे चार बच्चों को रेस्क्यू कराके पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Advertisment

Rampur News: धान खरीद में धांधली से गुस्साए किसान, कलेक्ट्रेट पर आ धमकी, सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment