Advertisment

Rampur News: एसआईआर अभियान में रामपुर अग्रसर, टीमवर्क और प्रतिबद्धता से मिल रही उत्कृष्ट उपलब्धियां

जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ संचालित है। मतदाता सूची के अद्यतन, सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन के प्रत्येक चरण में बीएलओ अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
1003077660

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी SIR को लेकर बैठक लेते हुए।

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पूरी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ संचालित है। मतदाता सूची के अद्यतन, सत्यापन एवं डिजिटाइजेशन के प्रत्येक चरण में बीएलओ अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।

 घर-घर सर्वे, मृत/स्थानांतरित/डुप्लीकेट प्रविष्टियों की पहचान तथा पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। यही टीम भावना जनपद को नए मानक स्थापित करने की दिशा में अग्रसर कर रही है।

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि बूथ संख्या-135 पर बीएलओ विमला ने डिजिटाइजेशन कार्य समय से पूर्व पूर्ण कर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। बूथ संख्या-138 पर बीएलओ राजेन्द्र कुमार ने एसआईआर का शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लक्ष्य प्राप्ति की प्रेरक मिसाल कायम की है।

जिलाधिकारी ने कहा कि एसआईआर केवल एक प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि मतदाता सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण अभियान है। इसलिए सभी कार्मिक निर्धारित समयसीमा में उच्च गुणवत्ता और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य सम्पन्न करें। दावे/आपत्तियों का निस्तारण पारदर्शी और समयबद्ध हो, यही एक मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि लापरवाही अथवा उदासीनता को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा और आवश्यकतानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: दबका के प्रधान ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा, बोले- रालोद के साथ मोदी योगी की देश में लहर

Rampur News: जामा मस्जिद से पान दरीबा तक की सड़क का उद्घाटन, अध्यक्ष ने शहर इमाम से करवाया फीता, बरसे फूल

Rampur News: उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने मंडी की समस्याओं को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

Rampur News: बालश्रम कर रहे चार बच्चों को रेस्क्यू कराके पुलिस ने परिजनों को सौंपा

Advertisment
Advertisment