/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/15/57-2025-08-15-20-49-04.jpeg)
होम्योपैथिक चिकित्सालय में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला चिकित्सालय परिसर स्थित होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास, देशभक्ति और सौहार्द के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और आमजन उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल श्रीवास्तव ने अपने प्रेरक उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम के वीर बलिदानों को स्मरण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में कर्मठता, ईमानदारी और सेवा भाव को देश सेवा का अभिन्न अंग बताया। इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए जोगिंदर कुमार लोधी (फार्मासिस्ट) एवं आउटसोर्स कर्मचारी सुभान को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. रमेश गुप्ता ने किया। उन्होंने होम्योपैथी में बढ़ते रोगी विश्वास का श्रेय कर्मचारियों की निष्ठा और सेवा भावना को दिया। समापन में सभी ने देश की एकता, अखंडता और होम्योपैथी की प्रगति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बीएसए ने आजादी के अमर शहीदों को किया याद
Rampur News: आन, बान और शान से गांधी समाधि पर लहराया तिरंगा
Rampur News: सीएमओ ऑफिस, जिला अस्पताल में किया ध्वजारोहण, पौधे लगाए, शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए