Advertisment

Rampur News: सोमवार को झमाझम बरसे बदरा, गर्मी से मिली राहत तो जलभराव ने की आफत

रामपुर में सोमवार को भी बादल जमकर बरसे। रविवार को तो कम लेकिन सोमवार को ज्यादा बारिश हुई। मौसम के बदलने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है, वहीं जलभराव होने से सड़कों पर निकलना मुश्किल रहा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में गांधी समाधि के पास जलभराव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। दूसरे दिन भी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। तपती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। दिनभर तेज धूप और उमस के कारण लोग अपने चेहरों को कपड़े से ढककर चलते नजर आए। उधर बारिश होने से शहर के कई  मोहल्ले में जलभराव हो गया। जिससे लोगो को आने जाने मे काफी  दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Advertisment
रामपुर
रामपुर में मुख्य मार्ग पर जलभराव। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

हालांकि, मौसम विभाग ने पहले ही सोमवार को बारिश की संभावना जताई थी। सुबह को शहर के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने गर्मी से त्रस्त लोगों को बड़ी राहत दी। बारिश शुरू होने के साथ ही शहर का मौसम सुहावना हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मी और उमस के बाद बारिश ने ठंडक प्रदान की, जिससे जनजीवन में राहत महसूस की गई। कुछ लोग बारिश में अपने सिर को कपड़े से ढककर अपने काम पर जाते दिखे, जबकि कई लोग छाता लेकर अपने दैनिक कार्यों के लिए निकले। सड़कों पर बारिश का पानी हल्का जमा हुआ, लेकिन यह लोगों की खुशी को कम नहीं कर सका। बारिश होने से हाथी खाना, शाहबाद गेट, नगर पालिका, शौकत अली रोड, थाना सिविल लाइंस, निरीक्षण भवन, फोटो चुंगी, चाह खज़ान खा, ऊंची चौपाल समेत कई मोहल्ले में जल भराव की स्थिति रही।

 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सभासद जफर बेग बोले- भाजपा की कठपुतली बनकर रह गई हैं रामपुर नगर पालिकाध्यक्ष

Rampur News:किसानों से संवाद में बोले केेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान- विकसित कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही सरकार

Advertisment

Rampur News: सीएमओ, एसीएमओ के खिलाफ बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में मामला दर्ज, नोटिस

Rampur News: एंटी करप्शन की टीम ने संविदा कर्मी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा

Advertisment
Advertisment