/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/img-20251015-wa0007-2025-10-15-17-25-05.jpg)
मिशन शक्ति कार्यक्रम में मौजूद उप निरीक्षक कपिल बालियान एवं बच्चे। वाई बी एन संवाददाता
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। प्राथमिक विद्यालय खजुरिया ब्लॉक चमरौआ में मिशन शक्ति 5.0 के तहत विद्यालय में महिलाओं के स्वावलंबन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय में थाना शहजादनगर से आई टीम में उप निरीक्षक कपिल बालियान, कांस्टेबल मीनू गिल एवं विनीता पोरस ने महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु 101 अग्निशमन सेवा, 112 आपातकालीन पुलिस सेवा,1930 साइबर हेल्पलाइन,1090 वूमेंस पावर लाइन, 102 गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए हेल्पलाइन, 181 वूमेन हेल्पलाइन एवं 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन हेतु टोल फ्री नंबर की जानकारी दी। नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु जानकारी दी। कार्यक्रम में बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में 1647 थानों में महिलाओं की सुरक्षा सहयोग एवं संरक्षण हेतु मिशन शक्ति केंद्रों की स्थापना की गई है। शक्ति केंद्रों के माध्यम से महिलाएं प्रार्थना पत्र प्राप्त करने से लेकर विधिक कार्रवाई तक पीड़ित महिला की मदद की जाती है। महिला पुलिस बीट, मिशन शक्ति कक्ष, महिला परामर्श केंद्र, महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर त्वरित कार्रवाई हेतु 1647 हेल्प डेस्क पर आई शिकायतों के निदान, महिला हेल्पलाइन 1090 पर आई शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किए जाने एवं एंटी रोमियो स्क्वाड टीम के विषय में जानकारी दी गई ।
यह जानकारी भी दी गई।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना कन्या सुमंगला योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, फिट इंडिया मूवमेंट, उज्ज्वला योजना, ग्रामीण भू अभिलेख में धरौनी में महिलाओं की भूमिका, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को एक-एक आवास की सुविधा, रोजगार मिशन के तहत बैंक आदि में रोजगार देने में महिलाओं की अधिक से अधिक भूमिका आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/15/img-20251015-wa0009-2025-10-15-17-29-10.jpg)
मीना मंच का किया गया गठन
कार्यक्रम में मीना मंच के अंतर्गत पावर एंजेल एवं उनकी टीम बनाई गई। टीम में पावर एंजेल अनुजा बी, अध्यक्ष खुशी, सचिव संध्या, कोषाध्यक्ष सुरभि एवं सदस्य रिजा फातमा, अंजलि यादव को बनाया गया । सभी मीना मंच के सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम भी किया गया
माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सक्रिय माता अभिभावकों को इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रसन्न प्रकाश के द्वारा सम्मानित कर उनके बच्चों को कॉपी, पेंसिल आदि दी गई एवं रोज विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया गया ।
बाल वाटिका के तहत दी गई जानकारी
बाल वाटिका में जितने भी बच्चे नामांकित हैं उनको आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा बेहतर शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में मिशन शक्ति के रूप में सहायक अध्यापिका दीपा सैनी, शिक्षा मित्र गीता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उर्मिला, सुरेखा, आशा वर्कर प्रवेश, पूजा, ममता, वीरवती, मीरा, गुड़िया शबाना, सन्नो ,समीम जहां, गीता, मोमिना, प्रवेश, वीरवती, बबीता, कुसुम, नेमवती आदि मातृशक्ति उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्रसन्न प्रकाश ने विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी एवं जिनके बच्चे कक्षा 5 में अध्यनरत हैं उनको विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रेरित किया। इको क्लब के गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा संचारी रोग नियंत्रण पर चर्चा एवं शपथ दिलाई गई।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: इंपैक्ट कालेज के छात्र-छात्राओं ने सीखीं साइबर ठगी से बचने की तकनीकें
Rampur News: जिला अस्पताल में दवा हो रही ब्लैक, सीएमएस ने एक को रंगे हाथ पकड़ा