Advertisment

Rampur News: इशरत खान ने सांसद से मांगा इस्तीफा, कहा मुसलमानों पर नहीं रोक पा रहे अत्याचार

परचम पार्टी आफ इंडिया के प्रदेश प्रभारी इशरत खान ने सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी से इस्तीफे की मांग की है। कहा है कि जिले में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार पर वे चुप बैठे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

इशरत खान Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। परचम पार्टी आफ इंडिया के प्रदेश प्रभारी इशरत खान ने रामपुर में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार पर नहीं बोलने पर सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी से इस्तीफे की मांग की है। 

कहा है कि M.P मोहिबुल्लाह नदवी ने पार्लियामेंट की मस्जिद को समाजवादी का दफ्तर बनाकर यह साबित कर दिया है कि वह अब किसी मस्जिद के इमाम बनने के काबिल नहीं है। और ना ही वह आइंदा रामपुर के कभी किसी इलेक्शन में जितने की क्षमता रखते हैं। देश का मुसलमान उनकी हरकत से बहुत निराश है। हर जगह उनके इस कार्य की निंदा हो रही है। परचम पार्टी ऑफ इंडिया इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। रामपुर की जनता ने बड़े विश्वास के साथ समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट के रूप में अपना रहनुमा चुना था, जबकि रामपुर में मुसलमान के साथ हो रहे हैं अत्याचार पर उनकी खामोशी इस बात का सबूत है कि उन्होंने रामपुर की जनता के साथ धोखा किया है। नदवी अपनी इसके लिए रामपुर की जनता से माफी मांगें और अपने पद से इस्तीफा दें।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: चेयरपर्सन सना मामून ने जनता दरबार में सुनीं समस्याएं, कहा समाधान जरूर होगा

Rampur News: तीज महारानी पुष्पा गुप्ता, तीज क्वीन चुनीं गई राधिका अग्रवाल

Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट का हार्ट अटैक से निधन

Rampur News: 55 वर्षों से भगवान शिव की भक्ति में रमे हैं पूर्व मंत्री शिवबहादुर सक्सेना

Advertisment
Advertisment