Advertisment

Rampur News: 45 दिन तक बंद रहेगा सिमरा का पुल, बिलासपुर-मिलक मार्ग पर आवागमन का संकट, लोनिवि कराएगा मरम्मत कार्य

बिलासपुर मिलक प्रमुख जिला मार्ग के किलोमीटर 19 गांव सिमरा के पुल पर 45 दिन तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग की और से तैयारी शुरू कर दी है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003052530

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिलासपुर मिलक प्रमुख जिला मार्ग के किलोमीटर 19 गांव सिमरा के पुल पर 45 दिन तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग की और से तैयारी शुरू कर दी है। 

दरअसल सिमरा के पुल काफी जर्जर हो गया। जिसपे कभी भी की बड़ा हादसा ही सकता है। इस मार्ग पर दिनभर वाहनों की काफी आवाजाही रहती हैं। इसलिए विभाग की और से पुल की मरम्मत कराए जाने का निर्णय लिया हैं। 21 नवंबर से 5 जनवरी 2026 तक पूर्ण रूप से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि बिलासपुर से आने वाले वाहन केमरी होते हुए रामपुर मार्ग से होकर मिलक के लिए प्रस्थान करेंगे। मिलक से आने वाले वाहन राठौड़ा धमोरा रामपुर मार्ग से होकर बिलासपुर के लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सिमर का पुल काफी जर्जर की स्थिति में है। इसलिए पुल की मरम्मत कार्य 45 दिन तक जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: दूध व तेल समेत खाद्य पदार्थोंके 7 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे

Rampur News: पान दरीबा किला गेट से जमा मस्जिद तक सड़क बनाने की उठी मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

Rampur News: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त रामपुर के 2.37 लाख किसानों के खातों में हस्तांतरित

Rampur News: 350वें शहीदी दिवस पर लुधियाना से आए जत्थे ने गुरुद्वारा भाई जी बाबा में किया शबद कीर्तन

Advertisment
Advertisment