Advertisment

Rampur News: दूध व तेल समेत खाद्य पदार्थोंके 7 नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे

विशेष छापामार अभियान में टाण्डा स्थित खाद्य तेल के विक्रेता मजहर अली से सरसों के तेल का 01 नमूना लिया गया और लगभग 28 किलोग्राम सरसों का तेल (अनुमानित कीमत 4480/-) सीज किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
1003052503

दूध के नमूने भर्ती टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी कन्ट्रोल रूम में प्राप्त खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत के आधार पर सहायक आयुक्त (खाद्य) अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने टीम के साथ टाण्डा व स्वार क्षेत्र में पहुंचकर विभिन्न प्रतिष्ठानों पर विशेष अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच की गयी।

इस विशेष छापामार अभियान में टाण्डा स्थित खाद्य तेल के विक्रेता मजहर अली से सरसों के तेल का 01 नमूना लिया गया और लगभग 28 किलोग्राम सरसों का तेल (अनुमानित कीमत 4480/-) सीज किया गया। दुग्ध विक्रेता मुजाहिद अली पुत्र सादिक अली से, लालपुर स्थित दुग्ध विक्रेता रियासत अली पुत्र अब्दुल नवी से, प्रानपुर रोड स्थित दुग्ध विक्रेता काशीराम पुत्र हरदयाल सिंह से दूध का 01-01 नमूना लिया गया।

मिलक के जालिफनगला स्थित अनवार डेयरी के सालिम पुत्र अनवार से, ग्राम भैसोडी स्थित बाबू डेयरी के बाबू पुत्र पीरू से दूध का 01-01 नमूना लिया गया और रामपुर शहर स्थित हरिओम स्वीट्स डेयरी के हरिओम सैनी पुत्र मोहन लाल सैनी से दूध का 01 नमूना लिया गया। इस प्रकार दूध व तेल के कुल 07 विधिक नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप सुसंगत धाराओं में वाद योजित किये जायेंगे।

सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण अशोक कुमार, शहाबुद्दीन दोस्त, धर्मपाल सिंह, देवकान्त, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: पान दरीबा किला गेट से जमा मस्जिद तक सड़क बनाने की उठी मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Rampur News: पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किश्त रामपुर के 2.37 लाख किसानों के खातों में हस्तांतरित

Rampur News: 350वें शहीदी दिवस पर लुधियाना से आए जत्थे ने गुरुद्वारा भाई जी बाबा में किया शबद कीर्तन

Advertisment

Rampur News: सूफ़ी कभी जाहिल नहीं हो सकता और जाहिल कभी सूफी नहीं बन सकता, खानकाहे अहमदिया कादरिया का 166वां उर्स मुकम्मल

Advertisment
Advertisment