/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/10/12-2025-09-10-10-11-51.jpeg)
रजा पीजी कालेज में कर्मयोगी अभियान में शामिल विद्यार्थी और शिक्षक।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राजकीय रज़ा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाइयों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित व राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय लखनऊ, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के सहयोग व समन्वय से आदि कर्मयोगी जागरूकता अभियान चलाया गया। समाज के हर वर्ग तक शासन व सरकार की योजना का लाभ व जानकारी पहुंचे,हर वर्ग शिक्षित व जागरूक हो, यह प्रण लेकर राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्तम कार्य करने वाले स्वयं सेवकों को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया। इस राष्ट्रव्यापी अभियान का लक्ष्य 20 लाख प्रतिबद्ध परिवर्तनकारी नेतृत्वकर्ताओं की एक टीम तैयार करना तथा विभिन्न स्तरों पर सुशासन में आदि सहयोगियों का समूह बनाया है जो समुदायों को संगठित करने में सहयोग देंगे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: विकलांग सेवा संगठन ने अपनी समस्याओं को उठाया, डीएम को सौंपा ज्ञापन