/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/32-2025-08-16-15-46-14.jpeg)
स्काउट गाइड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण में शामिल स्काउट-गाइड। Photograph: (वाईभीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद के सरकारी विभागों में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया।आबकारी विभाग, स्काउट गाइड, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग में ध्वजारोहण के बाद आजादी की गाथा सुनाई गई। आइये देखते हैं कहां-कहां ध्वजारोहण हुआ-
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी को पाने में अपनी कुर्बानी दीःओम प्रकाश सैनी
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जनपद के जिला कार्यालय पर 79 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी गुरु ने ध्वजारोहण किया। स्काउट-गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम 79 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं इस स्वतंत्रता को कायम रखना भावी पीढ़ी यानी आप की जिम्मेदारी है। हमारे अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने इस आजादी को पाने में अपनी कुर्बानी दी है। आज हम उन भारत वीरों को नमन करते हैं। संविधान में हमें आधिकारों के साथ साथ कर्तव्य भी बताए हैं। हम सभी मिलकर कर्तव्य पथ पर अग्रसर हो और भारत को विकसित बनाने में और आजादी को अक्षुण्ण रखने में अपना तन-मन अर्पित कर दें। इसमें स्काउट-गाइड को सबसे अग्रणी भूमिका निभानी है। इस अवसर पर जिला सचिव ओम प्रकाश सैनी गुरुजी, सुमन सिंह परिहार,जिला संगठन आयुक्त स्काउट जीतू कुमार, जिला संगठन आयुक्त गाइड नरवन्तकौर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रेम पाल सिंह, जिला स्काउट मास्टर श्री भुजवीर सिंह, जिला गाइड कैप्टन निदा खुशनूद, गाइड कैप्टन हीराकली, मंजू सिंह एवं विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/345-2025-08-16-15-51-03.jpeg)
आबकारी कार्यालय में शान से फहराया तिरंगा
आबकारी कार्यालय में 79 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शान से झंडा फहराया गया। इस मौके पर देश भक्ति, कौमी तराने भी गाए गए। इसके बाद जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने सभी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज इस महान दिन की हम एक यादगार के रूप में अपने अमर शहीदी के बलिदान के मना रहे हैं। देश की आजादी कठिन संघर्ष के बाद प्राप्त हुई हैं। शुक्रवार को झंडा सुबह 8 बजे फहराया गया। इस कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: निकिता ने नीट में फहराया परचम, माता-पिता की आंखों से निकले खुशी के आंसू