/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/16/70372eac-8e37-476f-83c9-67d1a309d322-2025-08-16-17-50-08.jpeg)
नीट परीक्षा पास करने पर निकिता को बधाई देते माता-पिता व परिजन।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिलासपुर क्षेत्र के कादरीगंज निवासी आंगनवाड़ी कार्यकत्री विमला देवी की पुत्री निकिता रानी ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन कर दिया। प्रथम प्रयास में ही निकिता ने नीट परीक्षा पास कर ली। सरकार ने अच्छी रैंक आने पर सोनभद्र के स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में नामांकित किया है।
निकिता की मां विमला देवी सिकरौरा में आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं जबकि पिता दिव्यांग बच्चों के स्पेशल एजुकेटर हैं। निकिता की प्राथमिक शिक्षा एक निजी स्कूल में हुई थी। बाद में कक्षा 6 से इण्टर तक जवाहर नवोदय विद्यालय रुद्रपुर में शिक्षा ग्रहण की। बाद में दो साल की नीट की तैयारी की। पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा पास कर ली। निकिता बचपन से ही पढ़ने में मेधावी और कुशाग्र थीं। निकिता ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता नारायन सिंह व माता विमला देवी को दिया है। इस सफलता परिजन सहित सगे संबंधी भी खुश हैं। निकिता की सफलता पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया और केक काटा गया। जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों ने नारायन सिंह के निवास स्थान पर पहुंच कर बधाई दी। इस दौरान प्रभावती देवी, गिरजाशंकर, सुशील कुमार पाण्डेय, जयप्रकाश सिंह, रविन्द्र सिंह, मनजोत सिंह, डॉ निखिल कुमार सिंह ,लाल सिंह,प्रमुख रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ग्राम पंचायत मनकरा में श्रमिकों का सम्मान
Rampur News: जिला यादव सभा ने मनाई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, आगे आध्यात्मिक आयोजन की तैयारी