/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/23-2025-10-29-23-00-05.jpeg)
यूनिटी सर्कल बनाते युवा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारत के राष्ट्र निर्माता, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर, माई भारत (My Bharat) रामपुर के स्वयंसेवकों ने एक प्रेरणादायी पहल करते हुए मिलक ब्लॉक में “यूनिटी सर्कल (Unity Circle)” का गठन किया। यह आयोजन नेहरू युवा मंडल, नगला उदय के नेतृत्व में किया गया, जिसके अध्यक्ष अरविंद राजपूत तथा सक्रिय सदस्य सीमा राजपूत, पवन राजपूत, अभय राजपूत और अन्य युवाओं ने संयुक्त रूप से इस कार्य को मूर्त रूप दिया।
यह “यूनिटी सर्कल” केवल एक प्रतीकात्मक आयोजन नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन का स्वरूप है, जो सरदार पटेल के उस ऐतिहासिक योगदान की याद दिलाता है, जब उन्होंने बिखरे हुए रियासतों को जोड़कर एक अखंड भारत की नींव रखी थी। इस पहल का उद्देश्य युवाओं के बीच एकता, सहयोग, सद्भाव और राष्ट्रीय चेतना को प्रोत्साहित करना है। मिलक ब्लॉक के सार्वजनिक स्थल पर युवाओं ने हाथों में हाथ डालकर एक गोलाकार आकृति बनाते हुए “हम सब एक हैं” का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित स्वयंसेवकों ने एकता शपथ ली और सरदार पटेल के विचारों पर चर्चा की। मंडल के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक यादों को जीवित करता है, बल्कि युवाओं को यह समझने का अवसर भी देता है कि आज के समय में एकता, सहयोग और राष्ट्रीय समरसता कितनी आवश्यक है। नेहरू युवा मंडल, नगला उदय के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने कहा कि युवाओं में ऊर्जा और परिवर्तन की सबसे बड़ी शक्ति होती है। जब यह शक्ति एकता के उद्देश्य में जुड़ जाती है, तब समाज में सकारात्मक बदलाव अनिवार्य हो जाता है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने-अपने ग्रामों में भी इसी प्रकार “यूनिटी सर्कल” बनाएं और राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर माई भारत प्लेटफॉर्म के उपनिदेशक माहे आलम ने अपने उद्बोधन में कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि मानवीय एकता का भी सर्वोच्च उदाहरण है। आज जब युवा एकता का यह सर्कल बनाते हैं, तो वे केवल एक आकृति नहीं बनाते, बल्कि वे उस अखंड भारत की भावना को पुनर्जीवित करते हैं जिसे सरदार पटेल ने अपने जीवन का लक्ष्य बनाया था। माई भारत के माध्यम से हमारा उद्देश्य भी यही है — कि हर युवा, हर नागरिक स्वयं को राष्ट्र की एकता और प्रगति से जोड़ सके।” उन्होंने यह भी कहा कि माई भारत प्लेटफॉर्म ऐसे अभियानों के माध्यम से युवाओं को नेतृत्व, सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रशिक्षण प्रदान करता है। उन्होंने नेहरू युवा मंडल नगला उदय के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल पूरे जिले के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। इस कार्यक्रम के अंत में युवाओं ने सामूहिक रूप से “एक भारत श्रेष्ठ भारत” का नारा लगाया और “यूनिटी सर्कल” के चारों ओर दीप प्रज्वलन कर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। स्वयंसेवकों ने यह भी संकल्प लिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में एकता, स्वच्छता, नशामुक्ति और सामाजिक सद्भाव के लिए कार्य करेंगे। यह आयोजन माई भारत (My Bharat) और नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन कार्यरत हैं। मिलक ब्लॉक में यह कार्यक्रम सरदार@150 – एकता का महाअभियान के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों का एक महत्वपूर्ण अंग है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला अस्पताल की नेट कनेक्टिवटी ठप, पर्चा बनवाने को मरीज परेशान
Rampur News: अजीतपुर से पनवड़िया में शिफ्ट हुआ एआरटीओ ऑफिस
Rampur News: आजम खां से मिले इरफान सोलंकी, विधायक पत्नी और चाचा भी साथ थे, बोले-यह व्यक्तिगत मुलाकात
Rampur News: विद्यालय के साफ-सुथरे और आकर्षक भौतिक परिवेश की प्रशंसा की
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us