Advertisment

Rampur News: शिव महापुराण कथा में हुआ मंगला गौरी यज्ञ, शक्तिदरबार में भंडारा आज

अग्रवाल धर्मशाला स्थित शक्तिदरबार में शिव महापुराण कथा में मंगला गौरी यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओंं ने आहुति दीं। वहीं भंडारे में प्रसाद वितरण शुक्रवार को होगा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

शक्ति दरबार में मंगला गौरी यज्ञ कराते पंडित विश्नाथ मिश्रा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्रावण शुक्ल सप्तमी गोस्वामी तुलसीदास जयंती समारोह आयोजित किया गया। शिव महापुराण कथा की पूर्णाहुति यज्ञ किया गया।

इस अवसर पर मंगला गौरी यज्ञ किया गया। पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पुजारी शक्ति दरबार ने बताया कि महान महोत्सव में शिव पार्वती विवाह के साथ ही शक्ति स्वरूपा मात्र शक्ति को सौभाग्य सुख शांति समृद्धि और सफलता प्राप्त होगी। सभी देशवासियों को भगवान शिव पार्वती मंगल सौभाग्य प्रदान करें। इस भावना को साथ लेकर भारी संख्या में शामिल रहे। भक्त प्रार्थना करते हुए पुरोहित पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, नीरज मिश्रा, सुधा मिश्रा, रमेश कुमार, राम भरोसे लाल यादव, किशन लाल, ठाकुर सुधा गुप्ता, गोमती देवी मिश्रा, राधा रानी, नीता, वंसल, प्रीति, ममता गुप्ता, हरी गुप्ता, सरिता, महेंद्र, रूप किशोर, राजू, मुकेश, रावत, तिलक राज, संटी, मिथलेश, आयुष केशव, माधव चंद्रा शैलेन्द्र अग्रवाल आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सवारी बैठाने के विवाद में ई-रिक्शा चालक ने दूसरे ई-रिक्शा चालक को धारदार हथियार से प्रहार कर मारडाला

Advertisment

Rampur News: सितंबर में रामपुर आएंगी सेशेल्स की उच्चायुक्त

Rampur News: किसान यूनियन की शाहबाद कार्यकारिणी घोषित

Advertisment

Rampur News: बैंक ऑफ बड़ौदा मे तैनात कर्मचारी पर उपभोगताओं से साथ अभद्र व्यवहार का आरोप

Advertisment
Advertisment