Advertisment

Rampur News: मेंथा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा को किया सम्मानित, मंत्री बोले- सरकार उद्योगों के विकास को प्रतिबद्ध

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा को रामपुर मेंथा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मेंथा को 5 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब में शामिल कराने और कृतिम मेंथा को 18 प्रतिशत वाले स्लैब रखवाने में अहम भूमिका निभाने पर सम्मानित किया। 

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-10 at 12.39.42 PM

रामपुर मेंथा एसोसिएशन के समारोह में बोलचे केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और मंचासीन विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा को रामपुर मेंथा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने मेंथा को 5 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब में शामिल कराने और कृतिम मेंथा को 18 प्रतिशत वाले स्लैब रखवाने में व्यापारियों की मांग की प्रमुखता से उठाने और सरकार के समक्ष रखने में अहम भूमिका निभाने पर सम्मानित किया। 

रामपुर मेंथा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने होटल हॉलिडे रेजीडेंसी में मिंट/मेंथा को 5% के जीएसटी स्लैब में शामिल करने, कृतिम मेंथा को 18 %के स्लैब में रखने एवं दोनों का अलग-अलग एचएसएन कोड बनाने के वित्त मंत्रालय, जीएसटी काउंसिल के निर्णय के लिए आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने यह विचार रखे। वर्मा ने कहा कि मेंथा उद्योग से लगभग 40 लाख किसान जुड़े हैं एवं लगभग 1 लाख एमएसएमई इकाइयां जुड़ी हैं,यह उत्तर प्रदेश का प्रमुख निर्यात उद्योग है, विशेषकर रोहिलखंड मंडल इसका केंद्र है। विगत कुछ बर्षों से कृतिम मेंथा आने से इस उद्योग पर संकट के बादल छाए हुए हैं, केंद्र सरकार के इस निर्णय से इस उद्योग में दोबारा उत्साह का वातावरण बन गया है और किसान इसकी फसल अधिक बोएंगे।

WhatsApp Image 2025-09-10 at 12.39.41 PM
कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करते मंत्री और विधायक। Photograph: (वाईबीएन नेटव्रक)

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने इसके लिए अत्यधिक प्रयास किया एवं विषय को उच्च स्तर पर रखा। बीएल वर्मा को इस कार्य के गंभीर प्रयास के लिए उद्यमी, निर्यातक एसके गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आभार व्यक्त किया।
  शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि मोदी सरकार में उद्यमी, निर्यातक निर्भीकता से अ पना उद्योग चला रहे हैं, सरकार उद्यमियों के लिए बहुत तरह के प्रोत्साहन,सब्सिडी दे रही है, सुरक्षा का वातावरण दे रही है। नई उद्योग नीति लाई गई है। सरकार किसानों एवं उद्यमियों व्यापारियों के हितों से कोई समझौता नहीं कर रही, इनके लिए सरकार ने अमेरिका से भी समझौता नहीं किया है। सरकार देश को तृतीय सबसे बड़ी अर्थव्यबस्था की ओर ले जा रही है। यह नया भारत है।
पूर्व सांसद सत्यपाल सैनी ने मोदी सरकार की उद्यमियों, व्यापारियों के लिए कार्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। समारोह में योगेश दुबे एफएएफएआईके के प्रेसिडेंट,  एफएफडीसी के डायरेक्टर  शक्ति विनय शुक्ला, उद्यमी प्रतीश गुप्ता, मेंथा निर्यातक अमृत कपूर पूर्व चेयरमैन फूल प्रकाश , अरविंद नंदा, लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने भी संबोधित किया। समारोह में  भाजपा के डॉ विशेष गुप्ता एवं राजू कालरा भी उपस्थित रहे।
समारोह में विशेष प्रयासों के लिए प्रतीश गुप्ता को मंत्री ने सम्मानित किया। रामपुर मेंथोल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष संचित गुप्ता ने उद्योग की समस्याये रखीं और उनके निदान की मांग की। संचालन इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने किया। इस दौरान दिल्ली, गाज़ियाबाद, नोएडा, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, चंदौसी, बाराबंकी आदि से उद्यमियों एवं निर्यातकों ने भाग लिया। बैठक में रमेश अग्रवाल, मनोज गुप्ता , उमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, संजय गुप्ता, विनीत गुप्ता, शकुन गुप्ता, नितिन अग्रवाल,अमित अग्रवाल ,वत्सल अग्रवाल,वत्सल अग्रवाल,लक्ष्य गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: तारक एकेडमी में बच्चों को सुनाई अनुशासन और शिक्षक सम्मान की कहानी

Rampur News: भाकियू भानु ने उठाई मांग नलकूपों को 15 घंटे बिजली दी जाए, धरना देकर किया प्रदर्शन

Rampur News: टांडा में ईओ ने सफाई कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

Advertisment
Advertisment