/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/vhrp-gopal-rai-2025-09-28-17-38-48.jpg)
भारत गौरव सनातन सम्मान से नवाजे गए गोपाल राय Photograph: (VHRP)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। विश्व हिंदू रक्षा परिषद (वीएचआरपी) ने अवैध धर्मांतरण को लेकर बड़ा दावा किया है। वीएचआरपी के अनुसार, यूपी में हर महीने लगभग पांच हजार हिन्दुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है। वहीं, देश में प्रत्येक माह दो लाख से अधिक हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई और मुसलमान बनाया जा रहा है। इनमें महिलाओं और युवतियों की संख्या पुरूषों के मुकाबले कहीं अधिक है। परिषद ने हिंदू समाज से आह्वान किया कि संगठित होकर इस सुनियोजित पड्यंत्र का डटकर मुकाबला करे।
लालच, धमकी, धर्म छिपाकर धर्मांतरण
परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने रविवार को कहा कि हिन्दुओं का धर्मांतरण एक संगठित साजिश के तहत हो रहा है। इसमें लव जिहाद, लैंड जिहाद और शिक्षा जिहाद का हथकंडा अपनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा प्रकरण के बाद उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक से धर्मांतरण पीड़ित लगतार संगठन से संपर्क कर मदद की गुहार लगा रहे हैं। इनमें सर्वाधिक लोगों को लालच देकर, धर्म छिपा प्रेम जाल में फंसाकर, डरा-धमकाकर धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया है।
ईसाई मिशनरियों पर गंभीर आरोप
राय ने ईसाई मिशनरियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सर्वाधिक हिंदू आबादी वाले क्षेत्रों में मिशनरी संगठन प्रार्थना सभाओं के नाम पर हिंदुओं को बरगलाते हैं। उन्हें पैसे, शिक्षा, नौकरी और इलाज की सुविधाओं का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाता है। आरोप लगाया कि कुद ईसाई और मुस्लिम संगठन मिलकर हिंदुओं के खिलाफ अलग-अलग जिहाद चल रहे हैं। यह न केवल धार्मिक असंतुलन की साजिश है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक जड़ों को खोखला करने का प्रयास है। उन्होंने केंद्र सरकार और संबंधित राज्य सरकारों से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
गोपाल राय को भारत गौरव सनातन सम्मान
वीएचआरपी अध्यक्ष गोपाल राय को हैदराबाद तेलंगाना में संगठन की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नादिम पल्ली यमुना ने भारत गौरव सनातन सम्मान से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से महंत योगी प्रशांत दास, संजय भाई, मुकेश राय, चंचल सुगंध, गुंजन राय समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें एलडीए में नियुक्त किए जाएंगे सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी, आवासीय योजनाओं को मिलेगी रफ्तार
यह भी पढ़ें- यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को राहत : अक्टूबर में बिल आएगा कम, जानें कितनी होगी बचत