/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/188-2025-10-04-20-45-58.jpeg)
नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करती छात्राएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआँ में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रचलित कुरीतियों एवं समस्याओं जैसे जेंडर स्टिरियोटाइप (लिंग भेदभाव) और बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर जन जागरूकता फैलाना रहा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने प्रभावशाली संवादों और अभिनय के माध्यम से नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में यह संदेश दिया गया कि लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव समाज की प्रगति में बाधा है और बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और समाज को सही दिशा दिखाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस प्रकार यह नुक्कड़ नाटक समाज में जागरूकता लाने की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शिकंजा अपंजीकृत चार क्लीनिक एक लैब सील