Advertisment

Rampur News: कन्या इंटर कॉलेज में नुक्कड़ नाटक से दिया कुरीतियों रोकने का संदेश

कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआं में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रचलित कुरीतियों एवं समस्याओं और बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर जन जागरूकता फैलाना रहा।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-04 at 5.09.47 PM (1)

नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करती छात्राएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क।  कन्या इण्टर कॉलेज खारी कुआँ में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रचलित कुरीतियों एवं समस्याओं जैसे जेंडर स्टिरियोटाइप (लिंग भेदभाव) और बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों पर जन जागरूकता फैलाना रहा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्राओं ने प्रभावशाली संवादों और अभिनय के माध्यम से नाटक प्रस्तुत किया। नाटक में यह संदेश दिया गया कि लिंग के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव समाज की प्रगति में बाधा है और बाल विवाह जैसी कुप्रथा को समाप्त करना हम सबकी जिम्मेदारी है। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और समाज को सही दिशा दिखाने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । इस प्रकार यह नुक्कड़ नाटक समाज में जागरूकता लाने की दिशा में एक सफल पहल साबित हुआ।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: शिकंजा अपंजीकृत चार क्लीनिक एक लैब सील

Rampur News: ट्रेन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, कोहराम

Rampur News: मनकरा में हजरत महरूम शाह मियां के उर्स में जुटे अकीदतमंद

Rampur News: छत पर सो रहे किसान की गला दबाकर हत्या

Rampur News: राष्ट्रपिता गांधी व शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित, इनके आदर्शों पर चलने का संकल्प

Rampur News: बलात्कार कर वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Advertisment
Advertisment