/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1002989758-2025-11-06-08-19-22.jpg)
बिछुड़ा बच्चा अपने स्वजनों के साथ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत चलाए जा रहे महिला सुरक्षा एवं जनजागरूकता अभियान के दृष्टिगत थाना मिलक की महिला सुरक्षा टीम को भ्रमण के समय एक 9 साल का बालक मिला। पुलिस ने इसे बरेली के उसके परिवार से मिलाया।
महिला टीम भ्रमण पर थी तब टीम को एक लगभग 09 वर्षीय बालक भटकता हुआ मिला था। टीम ने मानवता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उक्त बच्चे को थाना मिलक स्थित मिशन शक्ति केन्द्र लाया गया, जहां उसे जलपान कराया गया तथा उससे नाम-पता आदि की जानकारी प्राप्त की गई। बच्चे की पहचान होने के उपरांत मिशन शक्ति टीम ने उसके परिजनों गुलफशा, शकील, नदीम एवं असलम निवासी हजियापुर, कमलेशनगर, थाना बारादरी, जनपद बरेली से सम्पर्क स्थापित कर बच्चे को सुरक्षित रूप से उनके सुपुर्द किया गया। रामपुर पुलिस बाल संरक्षण, महिला सुरक्षा एवं समाज में सुरक्षा की भावना को सशक्त करने के लिए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत इस प्रकार की मानवीय पहल कर रही है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: कार्तिक पूर्णिमा पर रामपुर जिले के 19 घाटों पर 1.16 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us