/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/122-2025-09-23-22-21-43.jpeg)
इंपैक्ट कालेज में छात्रा को सम्मानित करते एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर में “मिशन शक्ति कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं में जागरूकता, आत्मविश्वास तथा सुरक्षा के प्रति समझ विकसित करना रहा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/88-2025-09-23-22-22-50.jpeg)
इस अवसर पर रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बहुत से साइबर क्राइम्स, रोड सेफ्टी, डिजिटल अरेस्ट के बारे में छात्र छात्राओं को तफ़सील से बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज की वास्तविक तरक्की तभी संभव है जब हमारी बेटियाँ सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर हों। विशिष्ट वक्ता के रूप में निशा खटाना थानाध्यक्ष मिलक खानम ने भी मिशन शक्ति के बारे में छात्र छात्राओं को डिटेल में प्रेजेंटेशन दिया। थानाध्यक्ष भोट अमर सिंह राठौर तथा एसएसआई भी उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/23/11-2025-09-23-22-23-47.jpeg)
इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से अनेक सवाल पूछे जिनका उत्तर एसपी विस्तार से दिया। विद्यार्थियों ने इस संवाद को अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक बताया। अंत में, कॉलेज के चेयरमैन डॉ. सुलतान अहमद सैफ़ी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अधिकारियों द्वारा दिए गए ज्ञान और मार्गदर्शन को अपने जीवन में उतारें और समाज के विकास में योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन एंकर रक्षी मिर्ज़ा और मुबाशिरा हसन ने किया।
कॉलेज परिवार से प्रबंध निदेशक सरताज अहमद, निदेशक डॉ. कौशल कुमार तथा कार्यक्रम प्रभारी शिखा शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त कॉलेज की पूरी फैकल्टी ने सक्रिय योगदान दिया। जिनमें प्रमुख रूप से
सुशील कुमार, शिवम चंद्र, नगमा बी, डॉ. दानिया अहमद, अनु्प्रिया वशिष्ठ, डॉ. नजमुल रहमान, डॉ. शाज़िया, मोहम्मद आसिफ, मुस्कान, सूरज गंगवार, अनीस अहमद, यासमीन ज़ैदी, रूबी आशरा, शुवेब त्यागी, यासिर अली खान, मोहम्मद आरिफ, डॉ० विक्की सैनी, रेहान नैयर, डॉ० तस्नीम-उन-निसा, डॉ. छाया, खुशबू सिंह, इस्लामुद्दीन, मीनाक्षी शर्मा और दीपेश कुमार आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: खाद्य सुरक्षा की टीम ने 265 लीटर सॉस व 21 किलो कुट्टू आटा किया सीज
Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति की सेवा को पंजाब के बाढ़ पीड़ितों ने बोला-धन्यवाद वीरां