Advertisment

Rampur News: इंपैक्ट कालेज में मिशन शक्ति पर हुआ कार्यक्रम, छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से किया सीधा संवाद, साइबर सुरक्षा से किया जागरूक

रामपुर के इंपैक्ट कालेज में मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम हुआ जिसमें पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने छात्राओं से सीधा संवाद किया। छात्राओं के सवालों के जवाब दिए और साइबर सुरक्षा की जानकारी दी।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-23 at 3.54.34 PM

इंपैक्ट कालेज में छात्रा को सम्मानित करते एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इम्पैक्ट कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थूनापुर में “मिशन शक्ति कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं में जागरूकता, आत्मविश्वास तथा सुरक्षा के प्रति समझ विकसित करना रहा।

WhatsApp Image 2025-09-23 at 3.54.34 PM (2)
थानाध्यक्ष मिलक खानम को प्रमाण पत्र देते एसपी विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि पहुंचकर विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बहुत से साइबर क्राइम्स, रोड सेफ्टी, डिजिटल अरेस्ट के बारे में छात्र छात्राओं को तफ़सील से बताया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज की वास्तविक तरक्की तभी संभव है जब हमारी बेटियाँ सुरक्षित, शिक्षित और आत्मनिर्भर हों। विशिष्ट वक्ता के रूप में निशा खटाना थानाध्यक्ष मिलक खानम ने भी मिशन शक्ति के बारे में छात्र छात्राओं को डिटेल में प्रेजेंटेशन दिया। थानाध्यक्ष भोट अमर सिंह राठौर तथा एसएसआई भी उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025-09-23 at 3.54.33 PM
पुलिस अधीक्षक को पुस्तक भेंट करते सुल्तान अहमद सैफी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment


इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने पुलिस अधीक्षक से अनेक सवाल पूछे जिनका उत्तर एसपी विस्तार से दिया। विद्यार्थियों ने इस संवाद को अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक बताया। अंत में, कॉलेज के चेयरमैन डॉ. सुलतान अहमद सैफ़ी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे अधिकारियों द्वारा दिए गए ज्ञान और मार्गदर्शन को अपने जीवन में उतारें और समाज के विकास में योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन एंकर रक्षी मिर्ज़ा और मुबाशिरा हसन ने किया।

कॉलेज परिवार से प्रबंध निदेशक सरताज अहमद, निदेशक डॉ. कौशल कुमार तथा कार्यक्रम प्रभारी शिखा शर्मा ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त कॉलेज की पूरी फैकल्टी ने सक्रिय योगदान दिया। जिनमें प्रमुख रूप से
सुशील कुमार, शिवम चंद्र, नगमा बी, डॉ. दानिया अहमद, अनु्प्रिया वशिष्ठ, डॉ. नजमुल रहमान, डॉ. शाज़िया, मोहम्मद आसिफ, मुस्कान, सूरज गंगवार, अनीस अहमद, यासमीन ज़ैदी, रूबी आशरा, शुवेब त्यागी, यासिर अली खान, मोहम्मद आरिफ, डॉ० विक्की सैनी, रेहान नैयर, डॉ० तस्नीम-उन-निसा, डॉ. छाया, खुशबू सिंह, इस्लामुद्दीन, मीनाक्षी शर्मा और दीपेश कुमार आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रील बनाने के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग, तीन लोगों को किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद

Advertisment

Rampur News: सपा के कद्दावर नेता आजम खां 23 माह बाद जेल से जमानत पर रिहा होकर रामपुर पहुंचे, वैसा ही जोश और जज्बा बरकरार

Rampur News: खाद्य सुरक्षा की टीम ने 265 लीटर सॉस व 21 किलो कुट्टू आटा किया सीज

Rampur News: वीर खालसा सेवा समिति की सेवा को पंजाब के बाढ़ पीड़ितों ने बोला-धन्यवाद वीरां

Advertisment
Advertisment
Advertisment