/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/16/whatsa-2025-07-16-18-26-07.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रेलवे लाइन के पास मवेशी चराने गईं तीन बच्चियों की पानी से भरे गड्ढे में डूब कर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटा जागीर निवासी तीन परिवारों की बच्चियां बुधवार की सुबह 10:30 बजे गांव के बाहर और घर से करीब आधा किलोमीटर दूर गुजर रही रेलवे लाइन के पास से मवेशियों को चराने के लिए गई थीं। दोपहर करीब 12:00 बजे रेलवे लाइन के बराबर में गड्ढे में जमा बरसात का पानी से मवेशियों को निकालने के चक्कर में एक के बाद एक तीनों बालिकाएं डूब गईं। इस दौरान गड्ढों के बराबर में कॉलोनी वासियों ने बालिकाओं को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और सूचना परिजनों को दी। परिजन तत्काल तीनों को उपचार के लिए सीएससी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई और तीनों के शवों को गांव लाया गया। मृत बच्चियों की पहचान बांकेलाल की 10 वर्षीय बेटी सुनीता, चेतराम की बेटी 12 वर्षीय क्रांति और गयादीन की 12 वर्षी पुत्री सुनीता के रूप में हुई।
सूचना मिलने पर तहसीलदार शिवकुमार और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बलवान सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृतकों के परिजनों से जानकारी ली। ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख भी कोटा जागीर पहुंचे। उन्होंने तीनों परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। मृतका सुनीता की मां मुनिया ने बताया कि उनकी बेटी पड़ोस की रहने वाली सुनीता और क्रांति के साथ रेलवे लाइन के पास मवेशी चराने गई थीं तभी बकरियां गड्ढों में गिरी तो वह निकालने के चक्कर में डूब गई।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: हज यात्रा के लिए रामपुर में खोले गए तीन ई सुविधा केंद्र