Advertisment

Rampur News: ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ की मृदुला शर्मा जिलाध्यक्ष डाॅ वंदना शर्मा संरक्षक नियुक्त

ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत की बैठक में सर्व सहमति से मृदुल शर्मा को जिला अध्यक्षा तथा डॉक्टर वंदना शर्मा को संरक्षक महिला प्रकोष्ठ जनपद शाखा रामपुर का नियुक्त किया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

ब्राह्मण महासभा की बैठक में मौजूद पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत पंजीकृत जनपद शाखा रामपुर की एक बैठक शनिवार को पीपल टोला में पंडित कमल कुमार शर्मा के आवास पर हुई। जिसमें सर्व सहमति से मृदुल शर्मा को जिला अध्यक्षा तथा डॉक्टर वंदना शर्मा को संरक्षक महिला प्रकोष्ठ जनपद शाखा रामपुर का नियुक्त किया गया। 

बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने हर्ष ध्वनि से तालियां बजा कर उनका स्वागत किया तथा पुष्प मालाऐं और राम नामी पटका पहना करके सम्मानित किया। इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए पंडित रामबाबू शर्मा ने कहा कि आज परिवर्तन का युग है महिलाओं को किसी दूसरे का सहारा छोड़ करके स्वयं अपनी रक्षा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। आज समाज में चारों ओर महिलाओं को पुरुष प्रधान समाज अंगीकृत नहीं कर पा रहा है जबकि महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के समान ही कंधे से कंधा मिला करके बहुमुखी विकास में निरंतर अथक रुप से अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं। 

आज के समाज में महिलाओं को सर्वोचित स्थान प्रदान करके समाज को उन्नति के पथ पर लाया जा सकता है। बैठक में अध्यक्षीय भाषण में शर्मा ने कहा कि समाज में कन्या भ्रूण हत्या को कठोर कानून बनाकर के पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। क्योंकि कुछ अशिक्षित लोग कन्याओं के पैदा होने से पहले ही उनकी भ्रूण में ही हत्या कर देते हैं जोकि एक जगघन्य अपराध है। सरकार को इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाना चाहिए और ऐसे दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलानी चाहिए। एक ओर सरकार महिला समृद्धि करण में अनेक प्रकार से महिलाओं की सुरक्षा को नई-नई योजनाएं चला करके उनके सर्वांगीण विकास के कदम उठा रही है। परंतु समाज के कुछ भेड़िए उन महिलाओं के प्रतिदिन अनेकों प्रकार से अत्याचार करने से रूक नहीं रहे हैं। जिस पर सरकार को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर बैठक में नगर अध्यक्ष पंडित रामौतार शर्मा महामंत्री सुमन कौशिक शाहाबाद तहसील के अध्यक्ष पंडित विनोद कुमार शर्मा अर्चक पुरोहित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा पंडित कमल कुमार शर्मा डॉक्टर निधि शर्मा डॉक्टर अपूर्व शर्मा डॉक्टर कंचन शर्मा डॉ निधि तिवारी डॉ अनूप कौशिक मयूरी शर्मा परिणीता शर्मा माही शर्मा अंशी शर्मा मृदुल शर्मा दीपादेवी हिमानी शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महामंत्री के रूप में अनीता शुक्ला उपस्थित रहीं हैं। जिनको कि राम नामी पटका पहना करके तथा मिष्ठान खिला करके सम्मानित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंडित रामबाबू शर्मा ने की तथा बैठक का संचालन महामंत्री पंडित सुमन कौशिक ने किया है।

Advertisment

यह भी पढ़ें-

Rampur News: सिमरा गांव के पास पुल पर होगा मरम्मत कार्य, पांच अगस्त से बिलासपुर-मिलक मार्ग पर नहीं चलेंगे भारी वाहन

Rampur News: अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग के राज्य मंत्री ने किया सद्भावना केंद्र का निरीक्षण

Advertisment

Rampur News: मुरादाबाद गलशहीद के दंपती की बाइक को पिकअप ने रौंदा, पत्नी और आठ माह के बच्चे की मौत

Rampur News: आईआईए ने रामपुर के लिए एक बड़े इंडस्ट्रियल एरिया की मांग उठाई

Advertisment

Advertisment
Advertisment