Advertisment

Rampur News: सिमरा गांव के पास पुल पर होगा मरम्मत कार्य, पांच अगस्त से बिलासपुर-मिलक मार्ग पर नहीं चलेंगे भारी वाहन

बिलासपुर-मिलक मुख्य मार्ग पर ग्राम सिमरा के पास स्थित पुल में क्षति आने के कारण मरम्मत का काम होगा। इसीलिए पांच अगस्त से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। भारी वाहनों को केमरी वाया रामपुर या रठौंडा, धमोरा होते हुए बिलासपुर को गुजारा जाएगा।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सिमरा गांव के पास बना पुल। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बिलासपुर-मिलक मुख्य मार्ग पर ग्राम सिमरा के पास स्थित पुल में क्षति आने के कारण मरम्मत का काम होगा। इसीलिए पांच अगस्त से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहेगा। भारी वाहनों को केमरी वाया रामपुर या रठौंडा, धमोरा होते हुए बिलासपुर को गुजारा जाएगा। 
बिलासपुर-मिलक मार्ग पर किमी 19 में ग्राम सिमरा के पास स्थित पुल में बेरिंग खराब हो चुके हैं। इसीलिए इस पर काम कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी है। सोमवार को कांवड़ यात्रा हो जाने के बाद पांच अगस्त से इस पुल पर भारी वाहन नहीं गुजारे जाएंगे। बिलासपुर से आने वाले भारी वाहन केमरी से रामपुर होकर मिलक को जाएंगे। मिलक से आने वाले भारी वाहन रठौंडा, धमोरा, रामपुर होकर बिलासपुर को प्रस्थान करेंगे। निर्माण खंड के एक्सईएन इंजी. गौरव सिंह ने बताया कि पुल के बेरिंग खराब हो चुके हैं। कांवड़ यात्रा पूरी हो जाने के बाद पांच अगस्त से पुल पर भारी वाहनों को नहीं गुजारा जाएगा। इसीलिए भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

रामपुर
सिमरा गांव के पास बना पुल जिसकी मरम्मत होगी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग के राज्य मंत्री ने किया सद्भावना केंद्र का निरीक्षण

Rampur News: मुरादाबाद गलशहीद के दंपती की बाइक को पिकअप ने रौंदा, पत्नी और आठ माह के बच्चे की मौत

Advertisment

Rampur News: आईआईए ने रामपुर के लिए एक बड़े इंडस्ट्रियल एरिया की मांग उठाई

Rampur News: संचार निगम का फ्रीडम प्लांन लांच, एक रुपये का सिम 4जी नेटवर्क और 28 दिन की वेलिडिटी मिलेगी, काल भी फ्री

Rampur News: रामपुर में 2,45,947 किसानों के खातों में आए 4.90 करोड़ रुपये

Advertisment
Advertisment
Advertisment