Advertisment

Rampur News: मुरादाबाद गलशहीद के दंपती की बाइक को पिकअप ने रौंदा, पत्नी और आठ माह के बच्चे की मौत

मुरादाबाद के गलशहीद इलाके के रहने वाले दंपती की बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक की पत्नी और आठ माह के बच्चे की मौत हो गई। दो मौतें होने से परिवार में कोहराम मच गया है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मृतक मां और बेटे की फाइल फोटो। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुरादाबाद के गलशहीद इलाके के रहने वाले दंपती की बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक की पत्नी और आठ माह के बच्चे की मौत हो गई। दो मौतें होने से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। 

  शुक्रवार को जनपद मुरादाबाद थाना गलशहिद पुख्ता सराय निवासी सब्बू पत्नी शबाना को दवाई के लिए रामपुर जनपद के गांव इमरता जा रहा था। की इसी बीच थाना टांडा के चौकी सैदनगर के पास पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। लेकिन शुक्रवार की शाम मां शबाना की मौत हो गई थी। शनिवार को 8 माह का बेटा रजिम की भी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने पिकअप चालक को पकड़ लिया है। वहीं दूसरी और पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। दोनों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पति शब्बू मुरादाबाद में पीतल का कारीगर है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: आईआईए ने रामपुर के लिए एक बड़े इंडस्ट्रियल एरिया की मांग उठाई

Rampur News: संचार निगम का फ्रीडम प्लांन लांच, एक रुपये का सिम 4जी नेटवर्क और 28 दिन की वेलिडिटी मिलेगी, काल भी फ्री

Advertisment

Rampur News: रामपुर में 2,45,947 किसानों के खातों में आए 4.90 करोड़ रुपये

Rampur News: आर्य समाज पट्टी टोला में तीन दिन चलेगा श्रावणी महोत्सव, वैदिक हवन और संध्या मंत्र प्रतियोगिताएं होंगी

Advertisment
Advertisment