Advertisment

Rampur News: आईआईए ने रामपुर के लिए एक बड़े इंडस्ट्रियल एरिया की मांग उठाई

प्रदेश सरकार के एमएसएमइ एवं खादी के कैबिनेट मंत्री  राकेश सचान से आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता के नेतृत्व में आईआईए के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और रामपुर में एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र को बनाने की मांग रखी।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

एमएसएमई मंत्री राकेश सचान से बात करते आईआईए के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्रदेश सरकार के एमएसएमइ एवं खादी के कैबिनेट मंत्री  राकेश सचान से आईआईए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता के नेतृत्व में आईआईए के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और रामपुर में एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र को बनाने की मांग रखी।

कहा कि उद्योगों को सस्ते दर पर औद्योगिक भूमि उपलब्ध कराई जानी चाहिए। इससे रामपुर में उद्योगों का विकास ही सकेगा रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे, रामपुर का विकास होगा, सरकार को रेवेन्यू प्राप्त होगा। मंत्री ने इस पर सहमति जताई और जिलाधिकारी  जोगिंदर सिंह से बात की ओर एक बड़े औद्योगिक क्षेत्र बनाने की दिशा में प्रयास करने को कहा और आश्वासन दिया कि एमएसएमइ मंत्रालय बड़ी धनराशि इसके विकास के लिए देगा।
   प्रतिनिधिमंडल ने बड़े औद्योगिक प्लॉट्स के बीच में गूल आदि आने के कारण समस्याएं आ रही हैं उद्यमी उतनी ज़मीन देने को तैयार रहता है लेकिन उस गांव में ज़मीन न उपलब्ध होने के कारण पड़ोस के गांव में ज़मीन देने की नीति बनाई जाने की आवश्यकता की मांग रखी गई।  मंत्री ने सहमति जताई और एक पत्र कमिश्नर को लिखने को कहा और कहा कि पूरे प्रदेश के लिए यह नियम हितकारी रहेगा। इस पर कैबिनेट से आदेश कराने की बात कही।
   कुछ उद्यमियों ने बिजली की लगातार रोस्टिंग, कटिंग, ट्रिपिंग का समय बिजली उद्योगों को मिलने की शिकायत की, मंत्री ने तुरंत एसइ को लाइन पर लेकर नाराजगी जताई और 24 घंटे बिजली की उपलब्धता के निर्देश दिए। रामपुर के जिला उद्योग केंद्र की खस्ता हालत का भी मुद्दा उठा उसपर मंत्री ने अपने सचिव को नई बिल्डिंग का प्रस्ताव बनवाने के निर्देश दिए ।
   प्रतिनिधि मंडल में श्रीष गुप्ता, निर्यातक एस के गुप्ता, मनोज गुप्ता,आदर्श अग्रवाल ,सचिब मनोज गर्ग, आदि उद्यमी शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: संचार निगम का फ्रीडम प्लांन लांच, एक रुपये का सिम 4जी नेटवर्क और 28 दिन की वेलिडिटी मिलेगी, काल भी फ्री

Rampur News: रामपुर में 2,45,947 किसानों के खातों में आए 4.90 करोड़ रुपये

Advertisment

Rampur News: आर्य समाज पट्टी टोला में तीन दिन चलेगा श्रावणी महोत्सव, वैदिक हवन और संध्या मंत्र प्रतियोगिताएं होंगी

Rampur News: स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा को बढ़ाने के लिए सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने सदन में उठाया मुद्दा

Advertisment
Advertisment