Advertisment

Rampur News: नगर पालिका ने मनाया प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस, निकाली रैली

रामपुर में नगर पालिका की ओर से पालिका अध्यक्ष ने प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया। इस दौरान रैली निकाली और प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करने का संकल्प दिलाया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रैली निकालकर प्लास्टिक बैग प्रयोग न करने का संकल्प दिलातीं पालिकाध्यक्ष सना खान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने बाज़ारों में दुकानदारों एवं ग्राहको को वार्डों में डोर टो डोर बैग बांटे, शासन के निर्देशानुसार 1 जुलाई से 12 जुलाई तक प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत गुरुवार को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष द्वारा इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे के अवसर पर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जूट के थैले नगर पालिकाध्यक्ष सना मामून द्वारा वितरित किए गए एवं जनता से अपील की गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कदापि ना किया जाए।

Advertisment

नगर पालिका ने मनाया प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस:सिंगल यूज प्लास्टिक बैग के हानिकारक प्रभाव बताए। जन  जागरूकता रैली निकाली गयी। नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया। जिसमें लोगों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून ने कहा कि सभी लोग प्लास्टिक बैग का उपयोग ना करें। यह प्रकृति के लिए अत्यंत हानिकारक है। प्लास्टिक के उत्पादन से प्रकृति को काफी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों से प्लास्टिक की जगह कपड़े का थैला उपयोग करने की अपील की।

बैठक के बाद मुख्य सफाई खाध निरीक्षक दिलशाद हुसैन, सफाई खाध निरीक्षक द्वारका नाथ, सफाई खाध निरीक्षक देवेंद्र गौतम, अविनाश कुमार मौजूद रहे। लोगों को कपड़े के थैले भी वितरित किए गए। इस दौरान समाज सेवी मामून शाह खान, सय्यद फैसल हसन, वार्ड 30 सभासद सुमित, वार्ड 31 सभासद शावेज़ अंसारी वार्ड 41 सभासद फहीम, वार्ड 6 सभासद नावेद कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: टांडा नगर पालिका का कारनामा, 23 जून के निकले नोटिस 2 जुलाई को दुकानों पर चस्पा कराए

Rampur News: सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता में घाटमपुर की टीम विजेता, मंडल स्तर पर खेलेगी

Rampur News: गांव की गलियों में गूंजे नारे- एक भी बच्चा छूटा, लक्ष्य हमारा टूटा, शिक्षा ऐसी सीढ़ी है जिससे चलती पीढ़ी है

Advertisment

Rampur News: प्राथमिक विद्यालय बंद करने के फैसले का विरोध, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी आम आदमी पार्टी

Advertisment
Advertisment