/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/wh-2025-07-03-14-57-45.jpeg)
खोखे पर नोटिस चस्पा करते पालिका के कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
टांडा (रामपुर), वाईबीएन नेटवर्क। टांडा के मुख्य मार्ग पर नगर पालिका कार्यालय के पास जालपुर माइनर पर नगर पालिका द्वारा खोखों को कई वर्ष पूर्व किराए पर दिया गया था। तभी से सम्बंधित खोखा स्वामी नगरपालिका को किराया अदा कर रहे हैं। अब नगर पालिका ने नहर विभाग के निर्देश पर उन खोखों को हटाने के लिए नोटिस जारी किए हैं। 23 जून को जारी किए गए नोटिस में चेतावनी दी गई है कि 7 दिन के भीतर खोकर स्वामी अपने खोखे स्वयं हटा लें अन्यथा उनको नगर पालिका द्वारा खोखों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/whatsap-2025-07-03-14-58-36.jpeg)
नगर के बीचों-बीच से गुजरने वाली जालपुर माइनर पर नगर पालिका के पास स्लैब डालकर 21खोखे रखे गए हैं। जिनकी नगर पालिका द्वारा सम्बन्धितों से किराएदारी वसूल की जाती है। अब अधिशासी अधिकारी द्वारा खोखे स्वामियों को नोटिस जारी कर उन्हें स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि यह खोखे पूर्णतया अस्थाई हैं और नहर विभाग के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता द्वारा नगर पालिका को खोखे हटाने के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है। इसलिए समस्त खोखे स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि वह 7 दिन के भीतर अपने खोखे स्वयं हटाने अन्यथा नगर पालिका द्वारा उन्हें हटाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 23 जून को जारी नोटिस को मंगलवार को नगर पालिका कर्मियों ने संबंधित खोखों पर चस्पा किया है। हालांकि उनका कहना है कि संबंधित व्यक्तियों को पहले ही नोटिस तामील कराने का प्रयास किया गया,लेकिन उनके द्वारा नोटिस लेने से इंकार कर दिया गया।जिसके कारण नोटिसों को चस्पा करने की कार्यवाही मंगलवार को अमल में लाई गई है। नोटिस चस्पा होने के बाद खोकर स्वामियों में खलबली मची हुई है। उनका कहना है कि अचानक खोखे हटाने से उनके सामने रोज-रोयोटी का संकट खड़ा हो जाएगा इसके बदले उन्हें किसी अन्य स्थान पर खोखे अलॉट किए जाएं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/03/whatsapp-image-2025-07-03-15-00-11.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता में घाटमपुर की टीम विजेता, मंडल स्तर पर खेलेगी