/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/1002978402-2025-11-03-12-02-20.jpg)
रामपुर नगर पालिका
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि से मारपीट करने के मामले में एक युवक पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वही पीड़ित ने भी प्रतिनिधि पर नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने का भी आरोप लगाया है।
बजरिया मुल्ला जरीफ निवासी फैसल हसन पुत्र फारूक हसन ने पुलिस को दी तहरीर मे कहा है कि 1 नवंबर की शाम करीब आठ से नौ के बीच मोहल्ले में निकला तो साकिब ने रास्ते में प्रतिनिधि को रोककर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लगा। साकिब अपने आप को पूर्व मंत्री आजम खान की गाड़ी का चालक बताता है साथ ही सियासी रंजिश रखता है और खुलेआम धमकियां भी देता है। वही ड्राइवर साकिब ने भी प्रतिनिधि पर नगर पालिका में चालक की नौकरी रखवाने के मामले में पैसे लिए हैं। इस मामले में प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर मारपीट करने का मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025 में अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से हराया
Crime News: मुठभेड़ में रामपुर का गो तस्कर तमसील गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Rampur News: धूमधाम से मनाया गया तुलसी-सालिगराम भगवान का विवाह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us