/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/screenshot-129-2025-07-12-23-28-21.png)
केमरी नगर पंचायत Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। केमरी नगर पंचायत कार्यालय के सामने बनी 39 दुकानों को नगर पंचायत ने दिन निकलते ही धवस्त कर दिया। अतिक्रमण हटते ही मैदान साफ हो गया। नगर पंचायत ने कुछ दिन पहले ही नगर की इन दुकानों को सरकारी भूमि बताते हुए लाल निशान लगाए थे। कब्ज़ेधारों से उन्हें खाली करने को को भी कह दिया था।
शासन प्रशासन के निर्देश पर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करने के लिए नगर पंचायत प्रशासन अभियान चला रहा है। इसी तरह की कार्यवाही थाने के सामने रामपुर रोड, मिलक बिलासपुर रोड, सरकारी रास्ते समेत 92 स्थान पर कार्यवाही हो चुकी है। प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई में अब तक बन में पक्की दुकानों को जेसीबी से धवस्त किया जा चुका है।
शनिवार को अधिशासी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद व अन्य अधिकारी पुलिस बुलडोजर लेकर सुबह 9 बजे पहुंच गए। 2 घंटे में सभी पक्की दुकानों को मलबे में तबदील कर दिया गया। इस कार्यवाही से दुकानदारों में खलबली मची रही। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि खलियान की जमीन पर अवैध रूप से दुकानों का निर्माण किया हुआ था। शासनादेश के अनुसार अभियान के तहत संख्या गाटा संख्या 412 पर बनी 39 पक्की दुकानों को ध्वज करते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा