/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/1112-2025-07-20-21-57-17.jpeg)
राष्ट्रीय बजरंगदल के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते राहुल भारद्वाज। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ब्लाक शाहाबाद के ग्राम पंचायत डोहरिया में राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक हुई। जिसमें सौरभ कुमार को ब्लॉक मंत्री शाहाबाद, अनिल चंद्रा को नगर उपाध्यक्ष, पटवाई नगर एवं देवेश गंगवार को ग्राम समिति अध्यक्ष ग्राम डोहरिया सर्वसम्मति से ओम की ध्वनि के साथ नियुक्त किया गया।
जिला अध्यक्ष राहुल भारद्वाज ने बताया कि हमें मिलकर प्रत्येक ग्राम में हनुमान चालीसा का पाठ प्रारंभ करना है, एवं अपने आसपास क्षेत्र में ध्यान रखना है कि कोई हमारे हिंदू भाई बहन को बरगलाने का कार्य तो नहीं किया जा रहा है। क्योंकि विरोधी धर्मांतरण को करने के लिए हिंदुओं को लालच देते हैं, एवं गौ माता का भी ध्यान रखते हुए गोकशी करने वालों से सावधान रहना है। उन्हें सबक सिखाने के लिए एक होकर मुकाबला करना है। इस मौके पर शाहाबाद के ब्लॉक उपाध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र कुमार, अध्यापक सोनू कुमार, शंकर लाल, हरीश कुमार , दीपक, सुरेंद्र कुमार, रविंद्र, सुमित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग
Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार
Rampur News: साइबर क्राइम प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला में निखारे गए साइबर एक्सपर्ट
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा