Advertisment

Rampur News: मंडी की समस्याओं से व्यापारी खफा, मंडी प्रशासन ने बंद नहीं किया उत्पीड़न तो करेंगे आंदोलन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल तिलक नगर कॉलोनी से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी साथी इकट्ठा हुए और कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यालय पर पहुंच कर व्यापारी व पदाधिकारी  नए कलेक्ट पहुंच कर कृषि उत्पादन मंडी समिति के खिलाफ विरोध जताया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-09 at 3.57.06 PM

रामपुर में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते व्यापारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल तिलक नगर कॉलोनी से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी साथी इकट्ठा हुए और कलेक्ट्रेट पहुंचे कार्यालय पर पहुंच कर व्यापारी व पदाधिकारी  नए कलेक्ट पहुंच कर कृषि उत्पादन मंडी समिति के खिलाफ विरोध जताया साथ ही नगर मजिस्ट्रेट से बैठक के माध्यम से अवगत कराया की मंडी समिति में कितनी समस्याएं हैं।

WhatsApp Image 2025-09-09 at 3.57.07 PM (1)
डीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे व्यापारी नेता संदीप अग्रवाल सोनी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि नवीन फ्रूट और सब्जी मंडी में जो दुकाने हैं वह बहुत छोटी बनाई गई हैं दुकानों के आगे चबूतरे भी दिए गए हैं वह ऊपर से खुले हुए हैं उन पर कोई साया नहीं दिया गया है। जब मंडी शिफ्ट हुई थी तो फ्रूट और सब्जी मंडी दुकान वालों ने चबूतरे के ऊपर तिरपाल लगाकर टीन शेड लगवाए थे वह जब से लगे हुए थे जिससे फ्रूट और सब्जी को बारिश के पानी और धूप से बचाया जा सके, छोटी दुकानों में जगह ही नहीं है कि फुल गाड़ी का माल उतार कर रखा जा सके। मंडी प्रशासन की मनमानी द्वारा दुकानों के आगे लगे टीन शेडों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिया गया।  ध्स्तीवकरण की सूचना व जानकारी मंडी सचिव द्वारा किसी भी दुकानदार को लिखित में नहीं दी गई, जो नियम विरोध लाखों रुपए के टीन शेड बर्बाद कर दिए गए। फ्रूट और सब्जी मंडी की छोटी दुकानों में फ्रूट और आलू प्याज और किसानो की सब्जी बर्बाद हो रही है। काफी बड़ा नुकसान हुआ है।

साथ ही मांग की की मंडी समिति द्वारा दुकानों के आगे चबूतरों पर शेड लगावाए जाएं, नवीन मंडी में लगभग 75 प्रतिशत जमीन खाली है उसमें दुकान और पक्के टीन शेड बनवाकर दिए जाएं। जिससे जो लोग खुले स्थान पर बेचने का कार्य करते हैं। वह किसानों का माल बारिश के पानी व धूप में खराब होता है जिससे उनको सुविधा हो सके और उनकी जो बर्बादी और नुकसान हो रहा है उसे बचाया जा सके। नवीन मंडी में ए श्रेणी सी श्रेणी व वी श्रेणी की दुकाने बनना आवश्यक है। नवीन मंडी में गेट तीन बने हुए हैं जिसमें केवल एक ही गेट से यातायात का आवागमन हो रहा है जिससे समस्या यह उत्पन्न होती है। गल्ला मंडी सब्जी मंडी व फ्रूट मंडी में काफी संख्या में गाड़ियां आती हैं और जब मंडी में गेहूं और धान की खरीद होती है तो और अधिक वाहन का आवागमन होता है जिससे मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बनती है, जो काफी नियंत्रण नहीं हो पाती है।

Advertisment

मांग की जाती है की मंडी में दूसरा गेट भी चालू कराया जाए जिससे आने और जाने के लिए यह तैयारी सुचारू रूप से चल सके। पीने के पानी के लिए सब्जी मंडी में हेड पंप लगे हैं जिसमें पानी पीने लायक नहीं है, जांच कर स्वच्छ शीतल जल उपलब्ध कराया जाए। नवीन मंडी में जलभराव की समस्या रहती है उसको ठीक कराया जाए। नल और नालियों की सफाई कराई जाए। इन सभी बातों को सुनकर नगर मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान मंडी समिति में कराया जाएगा। बैठक में मंडल अध्यक्ष अब्दुल बासिक, प्रदेश मंत्री पप्पू खान ,बाबू खान, मोहम्मद रफी, रशीद ,दिलशाद अहमद ,शाहिद अली,  फहीम अहमद प्रदेश संगठन मंत्री, शादाब खान, साहब खान,गोपाल शर्मा, अब्दुल कादिर शराफत का आदि सैकड़ो की संख्या में व्यापारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: श्राद्ध पक्ष में देव ऋषि पितरों को अमृत मयी शक्ति प्रदान करने वाले साधन जलदान तर्पण यज्ञ कराया, बताए इसके लाभ

Rampur News: सहकारिता विभाग की सदस्यता महाभियान-2025 के अंतर्गत कार्यशाला शुरू, एक माह तक प्रशिक्षित होंगे पैक्स सचिव

Advertisment

Rampur News:गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत को समर्पित नगर कीर्तन का रामपुर में भव्य स्वागत

Advertisment
Advertisment