Advertisment

Rampur News: रॉयल फेबल्स के पंद्रह वर्षीय जश्न में नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने किया रामपुर के राजपरिवार का प्रतिनिधित्व

सांसद कंगना रनौत, युवरानी निवृत्ति कुमारी, महारानी संगीता सिंह देव व कुंवरानी मालविका सिंह देव के साथ नजर आए पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां।

author-image
Akhilesh Sharma
एडिट
रामपुर

नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सांसद कंगना रनौत, युवरानी निवृत्ति कुमारी, सांसद महारानी संगीता सिंह देव व कुंवरानी मालविका सिंह देव के साथ पूर्व मंत्री  नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। राजपरिवारों के मंच रॉयल फेबल्स के पंद्रह वर्षीय जश्न में रामपुर के शाही परिवार का भी प्रतिनिधित्व रहा। हयात रीजेंसी, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां के पौत्र पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह ने किया, जबकि केंद्रीय मंत्री व आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी की पत्नी चारु सिंह भी खास तौर पर मौजूद रहीं। 
इस भव्य कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां  सांसद व फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत, युवरानी निवृत्ति कुमारी, सांसद महारानी संगीता सिंह देव व कुंवरानी मालविका सिंह देव के साथ नजर आए। जम्मू-कश्मीर की कुमारी ऋतु सिंह, वांकानेर की महारानी कल्पना कुमारी और कांगड़ा-लम्बागराँव की महारानी शैलजा कुमारी,  रानी कामिनी सिंह और उदय प्रताप सिंह भी जश्न का हिस्सा रहे।
मुख्य अतिथि आरपीएन सिंह ने प्रदर्शनी की प्रशंसा की। रॉयल फेबल्स राउंड टेबल चर्चा की अध्यक्षता रॉ मैंगो के संस्थापक संजय गर्ग ने की और संचालन अंशु खन्ना और दिल्लीपीडिया की सह-संस्थापक अंबिका पांडे करेंगे। इस गोलमेज चर्चा में मेवाड़ की महारानी निवृति सिंह देव, लुनावाड़ा की राजकुमारी मृणालिनी कुमारी, रॉयल फेबल्स की पार्टनर और सह-क्यूरेटर चारु सिंह, रॉयल फेबल्स की पार्टनर और ब्रांड प्रचारक सफीर आनंद, एनडीटीवी की न्यूज़कास्टर गार्गी रावत और हेरिटेज की प्रमुख पिया गुप्ता शामिल हुए।
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि 23 अगस्त को नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां द्वारा रामपुर के शाही दस्तरख्वान के व्यंजन प्रस्तुत किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: महाशक्ति दुर्गा मंदिर में हुआ छट पूजन, प्रसाद बांटा

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में शुरू हुआ चार दिन का समागम, संगत निहाल

रामपुर के रसखानः पंडित मुन्ना हरि ने शिव चालीसा का उद्यापन कर दिखाई शिव और गौरा-पार्वती में भक्ति, सैकड़ों भक्तों ने किया रसपान

Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स को लेकर आज ज्ञापन देंगे व्यापारी

Advertisment
Advertisment