/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/1002979025-2025-11-03-15-04-24.jpg)
क़तर के शेख अहमद बिन नूह अलथानी से मिले नवाब काजिम अली खां । Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। घुड़सवारी खेलों में अग्रणी देश क़तर स्थित कतर इक्वेस्ट्रियन एंड मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन के महासचिव शेख अहमद बिन नूह अलथानी से पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने मुलाकात की। प्रिंस ऑफ़ क़तर ने उन्हें अपने मुल्क में आमंत्रित किया है।
• क़तर इक्वेस्ट्रियन एंड मॉडर्न पेंटाथलॉन फेडरेशन के महासचिव हैं शेख अहमद बिन नूह अलथानी
• प्रिंस ऑफ़ क़तर ने पूर्व मंत्री नवाब काज़िम अली खां उर्फ नवेद मियां को अपने मुल्क में किया आमंत्रित
शेख अहमद बिन नूह अलथानी भारत के दौरे पर हैं। रामपुर के अंतिम शासक नवाब रज़ा अली खां के पौत्र नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की उनसे नई दिल्ली में रेस कोर्स स्थित जयपुर पोलो ग्राउंड्स में मुलाक़ात हुई। दोनों ने वहां आयोजित इंडियन मास्टर्स पोलो चैंपिनशिप के समापन कार्यक्रम में शिरकत की। दोनों के बीच कई क़तर–भारत संबंधों समेत कई विषयों पर बातचीत हुई। प्रिंस ने उनसे क़तर आने का आग्रह भी किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/img-20251103-wa0205-2025-11-03-15-07-56.jpg)
नवेद मियां ने बताया कि क़तर घुड़सवारी खेलों में एक अग्रणी राष्ट्र बन गया है, जिसके घुड़सवारों ने वैश्विक मंचों पर सफलताएं हासिल की हैं।
आधुनिक पेंटाथलॉन में महासंघ ने युवा विकास पर केंद्रित जमीनी स्तर के कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें एथलीटों को दौड़, तैराकी, घुड़सवारी, निशानेबाज़ी और तलवारबाज़ी से परिचित कराया जाता है। घुड़सवारी खेलों को बढ़ावा देने में शेख अहमद बिन नूह अलथानी का प्रमुख योगदान है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: डॉ. गौर हरी सिंघानिया वेटरन क्रिकेट लीग 2025 में अमरोहा ने रामपुर को 8 रनों से हराया
Rampur News: पालिका चेयरपर्सन के प्रतिनिधि से मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
Crime News: मुठभेड़ में रामपुर का गो तस्कर तमसील गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us