/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/34-2025-10-25-21-41-17.jpeg)
निर्माण ध्वस्त करती जेसीबी Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर पार्क की जमीन पर अवैध रूप से काबिज लोगों को हटाकर शासकीय संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया। जेसीबी ने पक्के निर्माण ढहा दिए। इस कार्यवाही का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ तहसील सदर स्थित ग्राम शादीनगर, निकट अहमदनगर स्थित गाटा संख्या 82/1, रकबा 0.0450 हेक्टेयर भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान भूमि पूर्व में राजस्व अभिलेखों में नॉन जेड ए रामपुर पार्क के नाम से दर्ज रही है, जो कि नगरपालिका परिषद रामपुर की स्वामित्वाधीन संपत्ति है। बाद में कुछ व्यक्तियों, जिनमें रामफूल सिंह पुत्र बालकिशन निवासी रामपुर प्रमुख हैं, द्वारा फर्जी प्रविष्टि करा कर भूमि पर अवैध कब्जा स्थापित कर लिया गया था। प्रकरण की विधिक जांच उपरांत न्यायालय उपजिलाधिकारी (न्यायिक), सदर द्वारा 16 सितम्बर 2025 को प्रविष्टि को अवैध एवं फर्जी घोषित करते हुए भूमि को पुनः “रामपुर पार्क” के नाम दर्ज किए जाने का आदेश पारित किया गया।
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में नगरपालिका परिषद, रामपुर द्वारा भूमि पर से अवैध कब्जा हटवाकर पुनः अपना वास्तविक एवं भौतिक कब्जा प्राप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान तहसील सदर की राजस्व टीम, नगर पालिका अधिकारीगण एवं पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/25/45-2025-10-25-21-42-17.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्रीमद्भागवत कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा, जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत
Rampur News: ससुराल से लौट रहे युवक की बाइक ट्राली में घुसी, मौत
Rampur News: 12 नवंबर को होगा 510 जोड़ों की विवाह, तैयारी में जुटे अधिकारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us