Advertisment

Rampur News: साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारे और समाजसेवा की मिसाल हैं नुसरत इलाही

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता व भारतीय सांस्कृतिक निधि के रुहेलखण्ड सह संयोजक काशिफ खां ने भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं नगर पालिका परिषद सम्भल के पूर्व चेयरमैन हाजी नुसरत इलाही से मुलाक़ात की।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता व भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटेक) रुहेलखण्ड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ खां का अपने आवास पर इस्तक़बाल करते भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं सम्भल के पूर्व चेयरमैन हाजी नुसरत इलाही। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष / प्रवक्ता व भारतीय सांस्कृतिक निधि के रुहेलखण्ड सह संयोजक काशिफ खां ने भारतीय सद्भावना मंच गो प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक एवं नगर पालिका परिषद सम्भल के पूर्व चेयरमैन हाजी नुसरत इलाही से मुलाक़ात की।
भवाली स्थित नुसरत इलाही के आवास पर हुई मुलाकात पर काशिफ खां ने ख़ुशी ज़ाहिर की। उन्होंने पूर्व चेयरमैन द्वारा शानदार स्वागत के लिए आभार भी जताया है।
काशिफ खां ने बताया कि नुसरत इलाही सामाजिक और राजनैतिज क्षेत्र में मजबूत स्तम्भ हैं। वर्तमान में उन्हे विभिन्न कार्यों के लिए उनको जाना और पहचाना जाता है। उन्होंने सम्भल पालिका के चैयरमेन पद के चुनाव में क‌द्दावर नेता पूर्व सांसद शफीकुरर्हमान बर्क के पुत्र मौलाना ममलुकुरहमान बर्क को हराकर शहर का प्रतिनिधित्व किया। यह चुनाव उस वक्त इतना दिलचस्प था कि हर वर्ग जाति और समाज के लोगों ने अपना भरपूर प्यार दिया। चैयरमेन रहते अपनी साफ सुथरी छवि के साथ पांच साल का कार्यकाल पूरा किया और शहर में विकास कार्य कराकर सुन्दर बनाया। उनके कार्यकाल को आज भी जनता ही नही बल्कि नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व अधिकारी याद करते है। कोई भी कार्य अपने कार्यकाल में ऐसा नहीं किया जिससे जनता को हमेशा दुख झेलना पड़े और दामन पर दाग लगे। उनको दौलत की कभी चाहत नहीं रही और हर उस व्यक्ति को सम्मान दिया जो उम्मीद के साथ नगर पालिका या कभी किसी काम के लिए उनके पास आता। पांच साल पूरे हुए तो सिर्फ समाजसेवक बनकर खिदमत करने का मन बनाया और आज उसी परम्परा को निभाकर जनता के प्रति स्वयं को समर्पित किए हुए हैं। अपनी राजनीति को समाजसेवा का रूप देने वाले पूर्व पालिका अध्यक्ष हाजी नुसरत इलाही जामई इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटौर रहे हैं। आए दिन अपने किसी कार्य को लेकर वह चर्चाओं मे बने रहते हैं। आपसी भाईचारे का पैगाम देने वाले सम्भल नगर पालिका परिषद के पूर्व चौयरमेन हाजी नुसरत इलाही ने हिन्दू और मुसलमानों को आपस में एकजुट करने का हमेशा प्रयास किया। होली मिलन के आयोजन के साथ साथ वो मुस्लिम समुदाय के लोगों को रोजा इफ्तार भी कराते हैं। उनका हर सम्भव प्रयास रहता है कि इंसानों में आपसी मोहब्चत भाईचारा बना रहे और वह जिस लायक हैं लोगों के प्रति काम आ सकें। वो लोगों के सुख दुख में उनके साथ खड़े नजर आते हैं।
इस मौके पर रामपुर की अहम शख्सियत (जो उत्तराखंड हाईकोर्ट में न्यायिक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं) वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ खां, शाही (बरेली) के पूर्व चेयरमैन शाहिद रज़ा खां के बेटे मुस्तजाब रज़ा खां व शहाब रज़ा खां भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मंडलीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की चार बालिकाए प्रदेश के लिए चयनित

Rampur News: कायस्थ चेतना मंच का स्थापना दिवस धूमधाम से मना, बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोहा, पत्रिका का विमोचन

Rampur News: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने में देरी से सभासद खौले, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Advertisment

Rampur News: भव्य श्रृंगार के बीच मटकी फोड़ प्रतियोगिता और कीर्तन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Advertisment
Advertisment