/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/whatsapp-image-202-2025-06-30-18-17-07.jpeg)
शिकायती पत्र Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। तहसील बिलासपुर के सलीम निवासी सनकरा के संग ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया, इसके बाद एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में सलीम ने कहा कि वह ग्राम पंचायत का सदस्य है। जमील पुत्र अब्दुल लतीफ सरकारी ग्राम समाज की जमीन घाटा संख्या 628 जो ऑन रोड है। इस पर कब्जा करके लगभग 10 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी कीमत करीब 1 करोड रुपए है। इसके अलावा गाटा संख्या 670 वह भी ग्राम समाज की जमीन है। वह हाईवे हाईवे से जुड़ी हुई है। इसकी भी कीमत करीब 3 करोड़ पैसे अधिक है। उन्होंने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि ग्राम पंचायत की ज़मीन पर 50 दुकानें बन सकती हैं और ग्राम पंचायत की लाखों रुपए की मासिक आमदनी हो सकती है। इसलिए जमील पुत्र अब्दुल लतीफ से सरकारी जमीन पर से कब्जा खाली करा कर दुकान बनवा दी जाए जिससे आमदनी का जरिया बन सके।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर में तेज बारिश का अनुमान, कल भी मौसम रहेगा खराब
Rampur weather update: रामपुर में आज भारी बारिश का अनुमान, आद्रता बढ़ने से रहेगी उमस भरी गर्मी
Rampur News: एंटी करप्शन की टीम ने संविदा कर्मी को 10,000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा
Rampur News: सीएमओ, एसीएमओ के खिलाफ बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में मामला दर्ज, नोटिस