Advertisment

Rampur News: दस मोहर्रम को गूंजीं या हुसैन, या हुसैन की सदाएं

रविवार को 10 मुहर्रम यानी यौमे आसूरा पर चहुंओर ताजिये के जुलूस निकाले गए। कर्बला में ताजिये दफन किए गए। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। या हुसैन या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मोहर्रम पर छुरियों का मातम करते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रविवार को 10 मुहर्रम यानी यौमे आसूरा पर चहुंओर ताजिये के जुलूस निकाला गया। कर्बला में ताजिये दफन किए गए। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।
नौवीं मोहर्रम पर शनिवार की शाम असर की नमाज के बाद शहर से लेकर गांव तक के इमाम चौकों पर ताजिये बैठाई गईं तो 'या हुसैन या हुसैन' की सदाएं गूंज उठीं। इमाम चौकों पर शहीदाने कर्बला की याद में फातिहा पढ़ी गई और इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को शिद्दत से याद की गई। मुस्लिम बहुल्य इलाके में असर की नमाज के बाद तालिये इमाम चौकों पर बैठाने का सिलसिला शुरू हो गया। सुन्नी समुदाय के अकीदतमंदों ने मलीदे और शर्बत की फातिहा कर ताजिये बैठाई। या हुसैन की सदाएं बुलंद की। शहर की बड़ी ताजिये भी बैठाई गई। ताजिये की ज़ियारत के लिए भीड़ रही। बच्चे खासे उत्साहित दिखे। इलाके में चहल पहल रही। गरीबों को खाना खिलाए। नदेसर में देर रात ताजियों की प्रतियोगिता हुई। इसमें आसपास इलाकों के ताजिएदार ताजिये लेकर पहुंचे थे। 10 मुहर्रम को हर तरफ से जुलूस उठाए गए।

Advertisment
रामपुर
मातम करते लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

करबला में सुपुर्द ए खाक किए गए ताजिया

मोहर्रम माह की दस तारीख को शिया समुदाय के अलम का जुलूस निकाला गया। जुलूस 11 बजे करबला पहुंचा मोहर्रम माह की दस तारीख को ताजिया एवं अलम को करबला में सुुपुर्द ए खाक किया गया। सुबह छह बजे कुरान ख्वानी हुई। देर शाम सुन्नी हजरात के ताजियों का शहीदाने करबला में सुपुर्द ए खाक किए जाएंगे। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस फोर्स तैनात रहेगा।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: मस्जिद खतीब ए आज़म में जलसा ए शहादतः शहीद की वफात असल में वफात नहीं बल्कि महबूब की महबूब से मुलाकात होती : मआसिर उल्लाह खां

Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत

Advertisment

Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत

Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत

Advertisment
Advertisment