/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/1002999207-2025-11-08-12-48-57.jpg)
मंडी में धान खरीद का निरीक्षण करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। एक माह में एक लाख 65 हजार क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। यानि 2434 किसानों का 39 करोड़ 50 लाख रूपये का भुगतान हो चुका है। वर्ष 2024 के नवंबर माह के सापेक्ष सत्तर हजार अधिक खरीद हो चुकी हैं। वर्ष 2025 के लिए इस बार खाद्य विभाग के लिए 2 लाख 22000 का शासन से लक्ष्य निर्धारित किया है।
मालूम हो कि जनपद में तीन अक्टूबर से धान खरीद शुरू हुई है। खरीद को लेकर विभाग की ओर से जनपद में 114 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। समर्थन मूल्य किसानों को फसल बेचने पर 2389 प्रति कुंतल मिल रहा है। विभाग से लिए गए आंकड़े तो खाद्य विभाग के 27, पीसीएफ के 29, पीसीयू के 35, यूपी पीएसएस के 17, मंडी समिति के 4, भारतीय खाद निगम के 2 क्रय केंद्र बनाए हैं। विभाग के आंकड़ों के अनुसार फूड डेप 44000, पीसीएफ 23500, पीसीयू 62300, यूपीपी एसएस 26000, मंडी समिति 5500, एफसीआई 3700 कुंतल खरीद हुई हैं। इन हिसाब से 57000 कुंतल खरीद शेष है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: गांधी समाधि के पास खराब सड़क मरम्मत में भी खानापूर्ति, फिर खुले भरे गड्ढे
Rampur News: साइकिल सवार निजी स्कूल के शिक्षक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत
Rampur News: रामपुर शहर के कई पाश इलाके में बिजली ठप रहेगी, जानिए क्यों
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us