Advertisment

Rampur News: जिले भर में वाल्मीकि जयंती पर कहीं हुए भंडारे तो कहीं उतारी गई महर्षि जी की आरती, कहीं निकली प्रभातफेरी

भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज- भावाधस (रजि) द्वारा आदर्श कॉलोनी सिविल लाइन रामपुर स्थित कार्यालय पर भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर्व श्रद्धा पूर्वक- धूमधाम से मनाया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-07 at 1.07.24 PM

वाल्मीकि जयंती पर भगवान की पूजा करते समाज के लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज- भावाधस (रजि) द्वारा आदर्श कॉलोनी सिविल लाइन रामपुर स्थित कार्यालय पर भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर्व श्रद्धा पूर्वक- धूमधाम से मनाया गया। पहले भगवान वाल्मीकि जी के चित्र पर माल्या अर्पण एवं प्रज्वलित कर वार्ड सभासद हरी बाबू राज द्वारा कार्यक्रम का आरंभ किया। 
 इस अवसर पर भावाधस के राष्ट्रीय संचालक दीप लव ने कहा कि अरबों- खराब वर्षों पूर्व शरद पूर्णिमा पर सृष्टि रचयिता भगवान वाल्मीकि कमल पुष्प पर प्रकट हुए। भगवान वाल्मीकि जी के पावन ग्रंथ की रचना किसी विशेष समुदाय के लिए नहीं बल्कि समस्त मानव के कल्याण के लिए की। भगवान वाल्मीकि जी विश्व संस्कृति के पितामह है। प्रत्येक जाति धर्म व समुदाय के लोगों को भगवान वाल्मीकि में श्रद्धा वं आस्था रखनी चाहिए।
 भगवान वाल्मीकि जी की कलम के महत्व को समझ कर वाल्मीकि समाज को ज्यादा से ज्यादा बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा ग्रहण कराये
 क्योंकि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए समाज शैक्षिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में अग्रसर होकर समाज का विकास कर सकता है। समस्त वाल्मीकि समाज को भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर यह संकल्प लेना होगा कि समाज में व्याप्त, आडंबर ,अंधविश्वास ,भूत पूजा, नशा खोरी का त्याग कर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने का समाज को संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में भावाधस के राष्ट्रीय संचालक दीप लव, सभासद हरी बाबू राज, संजय समर्पित, प्रदीप चंद्र, दिव्यांशु दीप,पारस, विनय बाबू, नितिन सरदार, अशोक काका, सुरेंद्र, रविराज, विजय रावत, विनोद दिलावर, मुकेश, सुरेश वाल्मीकि, राकेश करोतिया, शशांक राज, दिनेश कटारिया  प्रशांत राजोर, अंकित, कंचंदीप शिक्षा आदित्य सुमन, संजीव, सानू ,रूबी ,परी, रिंकी, आदि ने विचार रखें। उपस्थित सभी का हार फूल एवं पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया। 

WhatsApp Image 2025-10-07 at 6.40.17 PM
भंडारा शुरू करने से पूर्व वाल्मीकि जी की पूजा करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर भंडारा आयोजित

भगवान वाल्मीकि सेवा समिति की और से वाल्मीकि प्रकट उत्सव के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया जिसमे सेकड़ो लोगो ने भंडारा चखा समिति के अध्यक्ष लववीर चौहान कहा की वाल्मीकि प्रकट उत्सव आस्था का महापर्व है भगवान वाल्मीकि जी ने राम के उदार चरित्र को समाज के बीच सन्स्कृति मे लिखी रामायण के माध्यम से रखा । भगवान वाल्मीकि जी ने ही भगवान राम को राम बनाया ।
कार्यक्रम संयोजक विवेक सिंधवासी ने कहा की वाल्मीकि प्रकट उत्सव सामाजिक एकता और समरसता को बढ़ावा देना वाला पर्व है आज उतर प्रदेश की सरकार ने वाल्मीकि प्रकट उत्सव की छुट्टी बहाल कर वाल्मीकि समाज का महत्व बढ़ाया है। भंडारा मे मुख्य रूप उपस्तिथ रहे राकेश सिंधवासी, सुदेश चौहान,विक्की राज,गुड्डू वाल्मीकि,हिमांशु चौहान ,अनिकेत राज,यशवीर, पंकज चंद्रा,आशु वाल्मीकि,हर्ष वाल्मीकि , बिट्टू,राजवीर,करन राज,हरी बाबू राज,प्रेम प्रकाश,अविनाश,आदित्य सेठ,आदि रहे।

WhatsApp Image 2025-10-07 at 6.53.13 PM
सैफनी में वाल्मीकि जी की शोभायात्रा निकालते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा

सैफनी। महर्षि वाल्मीकि जयंती पर वाल्मीकि समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों और जयघोष के साथ पूरे नगर को गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा का स्थानीय लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया। मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष फैजान खान ने फीता काटकर किया। डीजे और ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा, नगर के मोहल्ला वाल्मीकि मंदिर से शुरू होकर डेरा, कायस्थान, छिड़िया, पुलिस चौकी, सराफा मार्केट, बस स्टैंड, शाहबाद रोड मोहल्लों से होती हुई वाल्मीकि मंदिर पर पहुंचकर ही संपन्न हुई। शोभायात्रा में महर्षि वाल्मीकि, लव-कुश और सुदामा समेत अनेकों झांकियां शामिल रही। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, महिलाएं, बच्चे और युवा इसमें शामिल हुए।।जिससे पूरे नगर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल दिखाई दिया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जयघोष और भक्ति गीतों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान शोभायात्रा  विशाल वाल्मीकि, राजेश वाल्मीकि,प्रिंस राज, महामंत्री संजय वाल्मीकि,रवि वाल्मीकि,अंकित,अरूण,रामकुमार,दिवाकर,अनिकेत,अमित,अरूण,गिरवर,अंशु आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: वाल्मीकि जयंती पर धूमधाम से निकाली शोभायात्रा, बारिश में भी दिखा उत्साह

Rampur News: धूमधाम से मनाया मदद एक आस फाउंडेशन का स्थापना दिवस

Rampur News: मिशन शक्तिः आरूषि बनी एक दिन की अपर पुलिस अधीक्षक

Rampur News: प्रधानमंत्री ने भेजा रामपुर रजा लाइब्रेरी के नाम संदेश, विश्वस्तरीय अध्ययन एवं अनुवाद संस्थान की आधारशिला पर जताई प्रसन्नता

Rampur News: आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से पुलिस ने रोका, नोक-झोंक

Advertisment
Advertisment
Advertisment