/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/177-2025-10-07-19-41-52.jpeg)
मदद एक आस फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर समाज सेवियों का सम्मान करते अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मदद एक आस फाउंडेशन का आठवां स्थापना दिवस रामपुर जिला सहकारी बैंक सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह के साथ मनाया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपाध्यक्ष पिछड़ा आयोग दर्जा राज्य मंत्री सूर्य प्रकाश पाल एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश अरोड़ा भारत भूषण गुप्ता डॉक्टर नीतू रस्तोगी डॉ अनुज अग्रवाल कोमल गांधी कपिल गुप्ता ने दीप प्रचलित कर किया।
इस मौके पर वाइटहॉल पब्लिक स्कूल एवं बिलासपुर से आए स्पेशल बच्चे जो बोल नहीं पाते सुन नहीं पाती ऐसे बच्चों ने संस्कृत का कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। प्रदेश के कई जिलों से आए सम्मानित समाजसेवियों का सम्मान किया। इस मौके पर रामपुर के भी कई सामाजिक संगठन का सम्मान को सम्मान दिया। इस मौके पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतीक शर्मा ने सबका आभार व्यक्त किया। फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष प्रतिभा अग्रवाल राष्ट्रीय सचिव विभोर अग्रवाल रेखा राजपूत शालिनी रस्तोगी बबीता सिंघल गौरव अग्रवाल मीरा खंडेलवाल नीता सक्सेना शिवांगी चौरसिया गोपाल शर्मा वेद प्रकाश लोधी रीना यादव अंकुश अग्रवाल सूरज शर्मा दिनेश प्रजापति आनंद प्रकाश शर्मा अक्षिता शर्मा संदीप शर्मा सुजाता शर्मा गीतांजलि शर्मा रागिनी गर्ग कमल मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मिशन शक्तिः आरूषि बनी एक दिन की अपर पुलिस अधीक्षक
Rampur News: आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को बरेली जाने से पुलिस ने रोका, नोक-झोंक
Rampur News: विधायक आकाश बोले- प्रेम सद्भाव और एकता का संदेश देती है वाल्मीकि रामायण