/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/18-2025-10-13-00-33-24.jpeg)
पीसीएस प्री परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण करते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईीबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिले में रविवार को छह केंद्रों पर हुई प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारम्भिक परीक्षा की पहली पाली से 1938 जबकि, दूसरी पाली से 1940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि परीक्षा के लिए 2353 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, ऐसे में पहली पाली में 415 और दूसरी पाली में 413 ने परीक्षा दी। पहली पाली में परीक्षा देने वालों को ही दूसरी पाली में शामिल होना था। ऐसे में 17.55 प्रतिशत अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए।
सुबह 8 बजे से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। परीक्षा केंद्रों पर 9 बजे तलाशी के पश्चात परीक्षार्थी परीक्षा कक्षों में पहुंचे। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने परीक्षा कक्षों में पहुंचकर जायजा लिया। नकल विहीन परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक हुई। जिसमें 2353 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 415 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1938 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 384 के सापेक्ष 70, डीएवी इंटर कालेज बिलासपुर में 384 के सापेक्ष 65, राजकीय इंटर कॉलेज शाहबाद में 384 के सापेक्ष 69, श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज बिलासपुर में 480 के सापेक्ष 68 राजकीय जुल्फिकार बालिका इंटर कालेज में 384 के सापेक्ष 62 और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में 337 के सापेक्ष 81 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। कुल 2353 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 415 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1938 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक हुई। जिसमें 2353 के सापेक्ष 413 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 1940 अनुपस्थित रहे। नकलविहीन परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराई गई। परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने श्री गुरु नानक इंटर कालेज बिलासपुर समेत कई परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे परीक्षार्थी पहुंचना शुरू हो गए थे और 9 बजे उन्हें परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वरिष्ठ अधिवक्ता केबी माथुर का निधन, अधिवक्ताओं में शोक, आवास पर जुटे शहर के लोग