/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/13-2025-08-03-19-23-06.jpeg)
मुस्लिम फेडरेशन की बैठक में बोलते राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ऑल इंडिया मुस्लिम फेडरेशन की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबर खान ने की। संचालन मौलाना शदाब कदीरी द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित राष्ट्रीय अध्यक्ष करते हुए बाबर खान ने कहा कि देश में बेरोज़गारी अत्यधिक बढ़ गई है और महंगाई चरम सीमा पर है। ऐसे समय में युवाओं को रोज़गार से जोड़ना देश की सरकार की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने मांग की मुस्लिम नौजवानों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। जिससे मुस्लिम समाज तरक्की कर सके।
बाबर खां ने यह भी कहा कि रामपुर नगर पालिका द्वारा जिस तरह से हाउस टैक्स और हाउस टैक्स में वृद्धि की गई है। वह गरीब जनता पर सीधा अत्याचार है। रामपुर में बीड़ी का व्यवसाय, कारचोब, और रिक्शा चलाने वाले मेहनतकश लोग दो वक़्त की रोटी मुश्किल से कमा रहे हैं और उन पर करों का बोझ डालना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चेयरपर्सन और डीएम से मिलकर टैक्स को कम कराने का अनुरोध किया जाएगा। इस अन्याय को रोका जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष खान शुऐब यूनुस ने बैठक में कहा कि जुलाई और अगस्त को तालीम सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। ताकि समाज को शिक्षा के लिए जागरूक किया जा सके। उन्होंने कहा कि तालीम ही वह रास्ता है जो हर समाज को तरक्की की ओर ले जाता है। इस अभियान की शुरुआत जल्द ही बाबू अली खां एडवोकेट के स्कूल से की जाएगी। बैठक में बाबू अली खां एडवोकेट ,बाबू खां सदर, राहत जान ख़ां, हाजी जलीस, इकबाल खां, जब्बार खां, महबूब ख़ान और आरिज़ खां सहित कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की ओर से की गई कांवड़ियों की सेवा, भोग लगाकर बांटा प्रसाद