Advertisment

Rampur News: श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की ओर से की गई कांवड़ियों की सेवा, भोग लगाकर बांटा प्रसाद

सावन के अंतिम सोमवार को जलाभिषेक करने वाले कांवड़ियों को श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की ओर से प्रसादी वितरण की गई। इस दौरान शक्तिपीठ से जुडे साधक मौजूद रहे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

शक्तिपीठ की ओर कांवड़ियों को प्रसादी वितरण के दौरान साध्वी डा प्रियंका शुक्ला उपाध्याय के साथ श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की ओर से शनिवार को महादेव के काकावड़ियों के लिए निमित भोजन प्रसादी की सेवा की गईं।

सर्वप्रथम महादेव का पूजन अर्चन कर सभी भोलों कावड़ियों को बम बम भोले का जयकारा लगाते हुए महादेव को भोग लगाकर महाप्रसाद का वितरण किया गया। सभी भोलों ने भाव के साथ प्रसाद ग्रहण किया और सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया। शक्तिपीठ के सभी भक्तों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शक्तिपीठ के पीठाचार्य महायोगी डॉ राधेश्याम वासंतेय के मार्गदर्शन में ये पूरा कार्यक्रम सुनियोजित किया गया।

पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री त्रिपुरेश्वरी शक्तिपीठ की कार्यकारी अध्यक्ष साध्वी डॉ प्रियंका उपाध्याय शुक्ला  द्वारा की गईं। इस महाभोग प्रसाद सेवा में महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति रही। जिसमें मदद एक आस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रतीक पंडित, अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, राष्ट्रीय लोकदल रुहेलखंड क्षेत्रीय प्रकोष्ठ की महासचिव सुमन सिंह, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण अवतार लोधी, ग्रीन वर्ल्ड पर्यावरण फाउंडेशन की पदाधिकारी नीना साहनी, सरिता विश्नोई, शक्तिपीठ के कार्यकारी सदस्यों में ममता सोनी, कमल चावला, मोनिका गोयल, ज्योति गुप्ता, लता गुप्ता, नीरू गुप्ता,मधु सक्सेना, मीनू शर्मा, अन्नू शर्मा लाडो सक्सेना, शोभा गुप्ता कन्नू गुप्ता, आशीष शर्मा अमन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

रामपुर
शक्तिपीठ की ओर से देर रात तक हुई कांवड सेवा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

यह भी पढ़ें--

Rampur News: बैैंजनी गांव में नियुक्त आंगनवाड़ी कार्यकत्री की जांच कराने की मांग, समाधान दिवस में की शिकायत

Advertisment

Rampur News: सीएमओ कार्यालय के चालक ने वीडियो वायरल कर फोड़ा भ्रष्टाचार के आरोपों का बम, मची खलबली

शिक्षा मंत्री Ramdas Soren अस्वस्थ, सुदिव्य सोनू को मिला शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार

Rampur News: सिमरा गांव के पास पुल पर होगा मरम्मत कार्य, पांच अगस्त से बिलासपुर-मिलक मार्ग पर नहीं चलेंगे भारी वाहन

Advertisment
Advertisment