/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/33-2025-10-16-21-12-36.jpeg)
पोस्टमार्टम पर बैठे परिजन और मृतक की फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। नेशनल हाईवे पर एक सड़क दुर्घटना में पिकअप के खड़े लकड़ी से भरे ट्रक से टकराने से हेल्पर की मौत हो गई। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे रेफर कर दिया गया है।
मृतक की शिनाख्त जनपद बरेली के जहानाबाद थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी 20 वर्षीय सौरभ पुत्र अरविंद कुमार के रूप में हुई। घायल चालक उत्तराखंड के रुद्रपुर टारगेट कैंप के ठाकुर नगर निवासी 35 वर्षीय रमन पाल पुत्र अमन सिंह है। रतन पाल मुरादाबाद में आइसक्रीम उतार कर वापस लौट रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पिकअप से बाहर निकलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। चिकित्सकों ने हेल्पर सौरभ को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह बी पढ़ेंः-
Rampur News: स्टंट करने वाले बाइक सवारों पर पुलिस का चला हंटर
Rampur News: बिलासपुर मंडी स्थित धान क्रय केन्द्रों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
Rampur News: जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना केमरी क्षेत्र का किया औचक निरीक्षण
Rampur News: कार्तिक मास का बताया महत्व, दीपावली के पंच दिवसीय त्योहार के पूजन की दी जानकारी