/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/whatsapp-i-2025-07-13-18-10-38.jpeg)
पाइप लाइन को ठीक करते कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सिविल लाइन क्षेत्र के पॉश इलाका एलआईसी में रविवार को पानी की पाइपलाइन फट गई। जिससे सड़क पर पानी पानी हो गया। लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पाइपलाइन फटने की सूचना मिलने पर नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे पाइपलाइन में आए खराबी को जल्द ही सही करने को कहा।
नगर पालिका के अधिकारी शहर वासियों को पेयजल आपूर्ति दिलाने में नाकाम साबित हो रहे है। आए दिन किसी न किसी क्षेत्र में वाल्व मे खराबी, तो कहीं पाइपलाइन फट जाना। इसी वजह से लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को गंगापुर आवास विकास में वाल्व में खराबी आ गयी थी। बाल में आई खराबी को सही करने के बाद बाधित आपूर्ति को सुचारू कराया गया था। रविवार की सुबह एलआईसी रोड पर पाइपलाइन फट गई। जिससे सड़क पर पानी पानी हो गया। पाइपलाइन फटने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। फटी हुई पाइपलाइन को बदलने के लिए मजदूर और कर्मचारियों को निर्देशित किया। अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वरी त्रिपाठी ने बताया कि एलआईसी रोड पर फटी लाइन को सही करने के लिए कार्य कराया जा रहा है जल्दी बाधित आपूर्ति को सुचारू करा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला सहकारी बैंक का उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक में विलय की उठाई मांग
Rampur News: एथलेटिक्स प्रतियोगिताओ का मेजबान बनेगा रामपुर, जिला छह जोन में बांटा